जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित आदर्श नगर मोहल्ले में दो गुट के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में एक गुट की सुनीता देवी और दूसरे गुट की ममता देवी है. दोनों का इलाज अस्पताल में कराया गया. इस सिलसिले में दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
जख्मी ममता देवी ने सदर अस्पताल में पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि मंगलवार को अपने घर में थी उसी दौरान दूसरे गुट के चार लोग आये और ईंट से मारकर जख्मी कर दिया और गले से सिकड़ी छीन ली. खेत से अरहर तोड़ने और गाली-गलौज देने से मना करने को लेकर मामला बढ़ा था. उधर, घायल सुनीता देवी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुट के पांच लोग उसके घर पर आ धमके और लाठी एवं रॉड से मारकर घायल करने के बाद मंगलसूत्र, कान बाली एवं चेन छीन कर ले भागा.