मानक की अनदेखी कर शहर में चलाये जा रहे पैथोलॉजी लैब पर हो सकती है कार्रवाई
Advertisement
गैरकानूनी पैथोलॉजी लैब को चिह्नित कर दें रिपोर्ट
मानक की अनदेखी कर शहर में चलाये जा रहे पैथोलॉजी लैब पर हो सकती है कार्रवाई अधूरी जानकारी मिलने से कार्रवाई में हो रहा विलंब जहानाबाद : शहर में बगैर रजिस्ट्रेशन व मानक की अनदेखी कर संचालित किये जाने वाले पैथोलॉजी लैब पर आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है. सीएस ने गठित जांच […]
अधूरी जानकारी मिलने से कार्रवाई में हो रहा विलंब
जहानाबाद : शहर में बगैर रजिस्ट्रेशन व मानक की अनदेखी कर संचालित किये जाने वाले पैथोलॉजी लैब पर आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है. सीएस ने गठित जांच टीम से मानकों की अनदेखी कर संचालित पैथोलॉजी लैब को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि जांच टीम व सीएस के निर्देश के बीच विभागीय पेंच फंसता नजर आ रहा है, जिससे कार्रवाई में विलंब हो रहा है. सीएस ने जांच टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मी से पुन: पत्र जारी कर अवैध जांच घरों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है.
जानकारी के अनुसार अक्तूबर माह में ही स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर शहर में संचालित लगभग दो दर्जन पैथेलॉजी लैब डायग्नोस्टिक सेंटर, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड की जांच करायी थी. निरीक्षण के क्रम में सभी संचालक को चेक लिस्ट फार्म दिया गया था, जिसमें संचालक को संस्था से संबंधित कई अहम जानकारी विभाग को देनी थी, लेकिन कुछ लोगों को छोड़ दें तो अधिकांश संचालकों ने फार्म जमा करना उचित नहीं समझा, जिसकी जानकारी पूर्व में जांच टीम ने सीएस को उपलब्ध करा दी थी.
निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राधाकृष्ण व इम्तिहाज अहमद ने जांच के दौरान कई कमियां पायी थी. चेक लिस्ट के मुताबिक कहीं विशेषज्ञ डॉक्टर का अभाव तो कहीं संसाधन का अभाव तो कहीं शौचालय जैसी आवश्यक सुविधा को संचालक द्वारा नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से पैथोलॉजी लैब को चलाया जाता पाया गया. सूत्र बताते हैं कि गठित जांच टीम द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट अधूरी है, जिसकी वजह से जांच प्रभावित हो रही है. फिर से मानक की अनदेखी कर संचालित किये जाने वाले संचालकों की लिस्ट जांच टीम से मांगी गयी है. इधर, जांच टीम में शामिल डॉक्टर इम्तिहाज अहमद ने कहा है कि रिपोर्ट सीएस कार्यालय को समर्पित कर दी गयी है. कार्रवाई करना पदाधिकारी का काम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement