35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावती फिल्म का विरोध, फूंका पुतला

आक्रोश. फिल्म बनाने वाले पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग क्षत्रिय समाज राष्ट्र की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा पद्मावती के किरदार को नजरअंदाज कर उल्टा-पुल्टा दिखाया जा रहा फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाली जहानाबाद : क्षेत्रीय संगठन समन्वय समिति जहानाबाद एवं क्षत्रिय महासंघ ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर आपत्ति […]

आक्रोश. फिल्म बनाने वाले पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

क्षत्रिय समाज राष्ट्र की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा
पद्मावती के किरदार को नजरअंदाज कर उल्टा-पुल्टा दिखाया जा रहा
फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाली
जहानाबाद : क्षेत्रीय संगठन समन्वय समिति जहानाबाद एवं क्षत्रिय महासंघ ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर आपत्ति जतायी है. संगठन ने पद्मावती फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली एवं दीपिका पादुकोण का अरवल मोड़ पर शनिवार को पुतला दहन किया. क्षत्रिय संगठन समन्वय समिति के सहयोग से जहानाबाद कार्यालय कार्यालय पीजी रोड कृष्णपुरी कॉलोनी से आक्रोश मार्च निकाला जो शहर के काको मोड़ होते हुए अरवल मोड़ पर पहुंच कर निर्देशक का पुतला दहन किया.
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए वक्ता मुकेश कुमार ने कहा कि फिल्मकार भंसाली ने फिल्म से ऐतिहासिक हमला कर किसी एक जाति को नहीं बल्कि संपूर्ण देशवासियों को आहत किया है.
फिल्म बनाने वाले देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. क्षत्रिय समाज राष्ट्र की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा. पद्मावती 16000 महिलाओं के साथ जौहर कर अपने स्वाभिमान की रक्षा की थी. इधर क्षेत्रीय महासंघ के नेता विजय कुमार ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाली है.
फिल्म में चितौड़गढ़ के महारानी पद्मिनी के चरित्र पर कीचड़ उछाला गया जो बिल्कुल गलत है. आम लोगों की स्वाभिमान को तोड़ने वाला यह फिल्म किसी भी सिनेमा घरों में चलने नहीं दिया जायेगा. रोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी का यह मतलब नहीं होता कि फिल्म को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाये. पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशिरंजन, संजय सिंह, धनंजय सिंह, रवि सिंह, सूरज सिंह, सौरव कुमार, भूषण सिंह, विजय कुमार सत्कार, गुलशन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, गोलू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
अरवल ग्रामीण. क्षत्रिय समन्वय के बैनर तले शहर में क्षत्रिय जिला इकाई के तत्वावधान में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए जिलाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया, जिसमें स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने भी भाग लिया. आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए अरवल-जहानाबाद मोड़ पहुंचा जहां फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोन, अभिनेता रणवीर सिंह का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि भारतीय इतिहास में मां रानी पद्मावती वीरता त्याग और बलिदान के लिए जानी जाती है, लेकिन इस फिल्म में पद्मावती के किरदार को नजरअंदाज कर उल्टा-पुल्टा दिखाया जा रहा है. अगर एक दिसंबर को फिल्म का प्रदर्शन होता है तो मैं निश्चित रूप से क्रांतिकारी विरोध करूंगा और मैं क्षेत्रीय समाज के साथ संघर्ष में साथ रहूंगा. इस मौके पर बटेर सिंह, दिनेश कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार, प्रो शंभु सिंह, अमरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह के अलावा क्षेत्रीय समाज के काफी संख्या में लोग शामिल थे. कार्यक्रम का समापन नागेंद्र सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें