22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं का हाल जानेंगे प्रशिक्षु अफसर

योजनाओं के सकारात्मक एवं नाकारात्मक प्रभावों का अध्ययन जहानाबाद : मंसूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारी सोमवार को जिले में पहुंचेंगे. ये अधिकारी जिले के अलग-अलग गांवों में प्रवास कर वहां चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं का अध्ययन करेंगे. प्रशिक्षु अधिकारी गांव में ही रात्रि विश्राम […]

योजनाओं के सकारात्मक एवं नाकारात्मक प्रभावों का अध्ययन

जहानाबाद : मंसूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारी सोमवार को जिले में पहुंचेंगे. ये अधिकारी जिले के अलग-अलग गांवों में प्रवास कर वहां चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं का अध्ययन करेंगे. प्रशिक्षु अधिकारी गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

साथ ही सरकार की योजनाओं का अध्ययन करते हुए अन्य बातों की भी जानकारी प्राप्त करेंगे. पांच समूह में इन प्रशिक्षुओं का ग्रुप जिले के पांच गांवों में रहकर तीन दिनों तक गांवों के ऐतिहासिक परिदृश्य को समझेंगे. साथ ही गांवों के भौगोलिक एवं सामाजिक बिंदुओं का भी अध्ययन करेंगे. प्रशिक्षु की टीम छह नवंबर को जिले में पहुंचेगी जिसे डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.

डीएम से मिलने के बाद टीम अपने लिए निर्धारित गांवों रामपुर, सेसंबा, मुरगांव, बैना, उत्तरसेरथु आदि के लिए रवाना हो जायेगी. टीम तीन दिन और तीन रात गांव में रहकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सकारात्मक एवं नाकारात्मक प्रभावों का अध्ययन करेगी. 10 नवंबर को टीम वापस जिले में आएगी जहां गांवों में बिताये गए समय तथा किए गए अध्ययन की जानकारी डीएम को देने के बाद टीम वापस मन्सूरी के लिए रवाना हो जायेगी. जिले में पहली बार इतनी संख्या में प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम अध्ययन करने आ रही है और इन अधिकारियों के अध्ययन तथा इनके द्वारा दिये जाने वाले अध्ययन रिपोर्ट का जिले पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. अधिकारियों के आगमन को लेकर सभी संबंधित पंचायतों में विशेष तैयारी की गयी है.

विशेष रूप से स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र आदि में कर्मियों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के साथ ही उसे आकर्षक बनाया गया है ताकि प्रशिक्षु अधिकारी इसे देखकर अपने रिपोर्ट में पॉजीटिव स्थान दे सके. केंद्र सरकार के निर्देश पर आ रहे प्रशिक्षु ग्रामीण इलाकों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की पड़ताल करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना ,स्वच्छता अभियान ,खुले में शौच मुक्त गांव का भी हाल जानेंगे. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रशिक्षु आइएएस के पांच सदस्यीय टीम के आगमन को लेकर बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ शकुराबाद स्थित थाना भवन में बैठक किया गया. बैठक के दौरान तैयारी की समीक्षा की गयी. बता दे कि प्रशिक्षु आइएसएस के टीम छह-नौ नवंबर तक प्रखंड के सेसंबा पंचायत में रहेंगे. इस दौरान पंचायत के विद्यालय, अस्पताल व गांवों का भ्रमण कर कई जानकारी हासिल करेंगे. आगमन को लेकर बीडीओ ने उनके रहने खाने व भ्रमण की सूची तैयार कर वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया तथा प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को कई दायित्व सौंपे है जिस संजीदगी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है.

वहीं पंचायत के अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय को रंग-रोगन कर पूरी तरह से चकाचक करा दिया गया है. आइएएस के तीन दिवसीय दौड़े में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए डीएम आलोक रंजन घोष भी पल-पल की खबर बीडीओ से ले रहे है. बैठक में पीओ संजय कुमार, बीइओ मुजीब अंसारी, मनरेगा जेई अभय कुमार मिश्र, अमर कुमार, उमैर आलम सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें