जहानाबाद : शहर के दो स्थानों से फिर बाइक चोर गिरोह ने दो मोटरसाइकिलों की चोरी कर ली. वाहन चोरी की एक घटना रविवार की शाम ऊंटा सब्जी मंडी के समीप हुई. पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत दिहुली गांव के निवासी पुरूषोतम कुमार ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र शहर के श्याम नगर में रहकर पढ़ाई करता है.
वह बीआर 01एजेड-8043 नम्बर की मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने के लिए ऊंटा सब्जी मंडी में गया था. दस मिनट के अंतराल में बाइक चोरों ने उनकी गाड़ी उड़ा ली. दूसरी घटना हुई दरधा पुल के समीप संचालित एक डॉक्टर के क्लिनिक के पास से .
पटना जिला के भगवानगंज थाना अंतर्गत सरजाबाद -बलियारी गांव के निवासी गुड्डु यादव की मां की आंख का ऑपरेशन एसबीआइ मेन ब्रांच से उत्तर और दरधा नदी से सटे दक्षिण डाॅ अरविंद कुमार के क्लिनिक में हुआ था. वह अपनी मां को देखने के लिए आया था .और बीआर एलएसी-4540 नम्बर की हीरोहोंडा ग्लैमर बाइक क्लिनिक के बाहर खड़ी की थी.