Advertisement
तगादा कर लौट रहे युवक से 30 हजार रुपये की लूट
जहानाबाद :पटना-गया रोड एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के बेलदारीचक पीपरा मोड़ के समीप हथियारबंद लुटेरों ने सुनील कुमार नामक एक युवक से 30 हजार रुपये लूट लिये. युवक परसबिगहा थाना क्षेत्र के मुस्तीचक गांव का निवासी है, जो जहानाबाद सब्जी मंडी में बीज भंडार में काम करता है. इस संबंध […]
जहानाबाद :पटना-गया रोड एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के बेलदारीचक पीपरा मोड़ के समीप हथियारबंद लुटेरों ने सुनील कुमार नामक एक युवक से 30 हजार रुपये लूट लिये.
युवक परसबिगहा थाना क्षेत्र के मुस्तीचक गांव का निवासी है, जो जहानाबाद सब्जी मंडी में बीज भंडार में काम करता है. इस संबंध में युवक के बयान पर दो नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक आरोपित पीड़ित युवक के गांव का ही है.
बताया गया है कि सुनील शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मसौढ़ी से तगादा कर जहानाबाद आ रहा था. लुटेरों का गिरोह मसौढ़ी से ही उसका पीछा कर रहा था. जब वह सेवनन के पास बेलदारीचक पीपरा मोड के समीप पहुंचा, उसी दौरान दो बाइकों पर सवार हथियारबंद पांच लुटेरों ने पिस्तौल सटाकर 30 हजार रुपये लूट लियेे. युवक का कहना है कि वह दो लुटेरों को पहचानता है, जिसमें एक उसी के गांव मुस्तीचक का निवासी है, जबकि दूसरा काको के नोन्ही टोला पखनपुरा का निवासी बताया गया है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement