अवैध कब्जे से मुक्त होगा स्टेशन रोड का पश्चिमी फुटपाथ
Advertisement
फुटपाथ को कब्जामुक्त करने की कवायद, शिफ्ट होने लगी दुकानें
अवैध कब्जे से मुक्त होगा स्टेशन रोड का पश्चिमी फुटपाथ नये स्थल पर सब्जियों की बिक्री हुई शुरू, सजी हैं कई दुकानें मटन, मछली व मुर्गें की दुकानें लगाने के लिए हो रही मिट्टी की भराई जहानाबाद : शहर के स्टेशन रोड में कई वर्षों से फुटपाथ पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने का […]
नये स्थल पर सब्जियों की बिक्री हुई शुरू, सजी हैं कई दुकानें
मटन, मछली व मुर्गें की दुकानें लगाने के लिए हो रही मिट्टी की भराई
जहानाबाद : शहर के स्टेशन रोड में कई वर्षों से फुटपाथ पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने का हल निकल गया है. अब फुटपाथ अतिक्रमणमुक्त होगा और वहां लगायी जाने वाली दुकानें काको रोड में कृषि विभाग के फॉर्म के समीप एनएच 110 के किनारे लगेंगे. मंगलवार से दुकानें शिफ्ट करने की कवायद भी शुरू हो गयी है. एक दर्जन से अधिक फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं ने निर्धारित किये गये नये स्थल पर दुकानें लगाकर कारोबार शुरू कर दिया है. अन्य सब्जी विक्रेता भी दुकान लगाने के लिए अपने टेंट -तंबू लगा रहे हैं.
शहर के काको मोड़ से पूरब एनएच 110 के उत्तर कृषि विभाग का कार्यालय है.
इसके ठीक सामने रोड के दक्षिण तरफ बिजली बोर्ड का कार्यालय संचालित है. इन्हीं कार्यालयों के पास एनएच 110 के उत्तरी भाग में सड़क किनारे सब्जी और मछली बाजार बसाने का प्रशासनिक निर्देश दिया गया है. इसके लिए फुटपाथ दुकानदार संघ और अनुमंडल प्रशासन के बीच लंबे समय से वार्ता चल रही थी. कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. विरोध में आंदोलन किये गये थे . अभियान के बावजूद दुकानें लगा दी जाती थी लेकिन वार्ता के बाद अंतत: इसका समाधान हो गया. कई दुकानें सजाकर सब्जी की बिक्री शुरू की गयी है. अन्य फुटपाथी विक्रेता दुकानें लगाने में मशगूल हैं.
कायम रहेगी ऊंटा सब्जी मंडी-
ऊंटा सब्जी मंडी अपने पूर्व स्थल पर ही संचालित रहेगी. चूंकि एनएच 83 से हट कर एक घेरे के भीतर वर्षों से ऊंटा सब्जी मंडी में लोग दुकानें संचालित करते आ रहे हैं. इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी है. इस मंडी में 20 से अधिक सब्जी विक्रेता कारोबार करते हैं. इस मंडी के बाहर आकर सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध ढंग से धंधा पसार दिया गया था. ऐसे ही फुटपाथी दुकानदारों को स्टेशन रोड से काको रोड में शिफ्ट किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement