युद्ध स्तर पर चल रहा गड्ढा खोदो अभियान का कार्य
Advertisement
एसडीओ ने ओडीएफ अभियान की समीक्षा की
युद्ध स्तर पर चल रहा गड्ढा खोदो अभियान का कार्य जहानाबाद नगर : ओडीएफ अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर का दिन काफी नजदीक आ गया है. लक्ष्य पूरा करने के लिए दिन- रात मेहनत करने की आवश्यकता […]
जहानाबाद नगर : ओडीएफ अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर का दिन काफी नजदीक आ गया है. लक्ष्य पूरा करने के लिए दिन- रात मेहनत करने की आवश्यकता है. ओडीएफ अभियान से जुड़े सभी प्रमुख कर्मियों की समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मोदनगंज ओडीएफ अभियान के समन्वयक रवि मिश्रा सह समन्वयक मोहन कुमार सहित पंचायत समन्वयक उपस्थित थे.
इस अवसर पर रवि मिश्रा ने कहा कि जिस गति से यह अभियान चल रहा है उसे दोगुना करने की आवश्यकता है. दूसरी तरफ जीविका समूह की महिलाओं ने पिछले दिन गड्ढा खोदो दिवस प्रशिक्षण तथा वातावरण निर्माण के लिए बैठक की थी. बैठक का आज काफी असर दिखा. मोदनगंज प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में आज सुबह निगरानी के समय से ही महिलाएं हाथों में कुदाल लेकर गड्ढा खोदती नजर आयीं. यह गड्ढा शौचालय की टंकी के उपयोग में आयेगा.
इस संबंध में जीविका के राजीव कुमार ने बताया कि आज जीविका समूह की 150 महिलाएं अपने गांव में गड्ढा खोदने की शुरुआत कर
दी तथा दूसरे महिलाओं को भी गड्ढा खोदने के लिए प्रेरित कर रही है. राजीव कुमार के अनुसार प्रमुख गांव में देवरामठ, हबल्लीपुर, पितंबरपुर, मोदनगंज, सरिस्ताबाद, जितुआ बिगहा, गंधार आदि प्रमुख है. इसके साथ स्वच्छगाही अभियान का प्रशिक्षण जो काको प्रखंड के लोगों को दिया जा रहा है. आज तीसरे दिन भी जारी रहा. उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने बताया कि जल एवं स्वच्छता विभाग का यह प्रशिक्षण लोगों को दिया जा रहा है. इन्होंने बताया कि इसके पूर्व जिले के कई प्रखंडों में शौचालय निर्माण के लिए राजमिस्त्री एवं अभियान से जुड़े सभी प्रेरकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी प्रशिक्षित किया गया है तथा आगे भी प्रशिक्षण का दौर जारी रहेगा.
स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी: बिहारशरीफ. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को स्थानीय किसान कॉलेज में एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता अभियान सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभियान की शुरुआत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है.
स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए. व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामुदायिक स्वच्छता को प्राथमिकता देकर हमलोग एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों से स्वच्छता के लिए आग्रह कर रहे हैं.
हमें अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखकर अन्य जिले तथा प्रांत के लोगों को संदेश देना चाहिए. अभियान में कॉलेज के एनसीसी 6/38 तथा 8/38 के कैडेटों के साथ अन्य छात्रों तथा शिक्षकों ने भाग लिया. कैडेटों द्वारा कॉलेज के आसपास की गलियों तथा सड़कों की साफ-सफाई की गयी. विद्यार्थियों ने मोहल्लेवासियों को भी साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement