जहानाबाद नगर : पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपाध्याय ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इसके पूर्व उन्होंने मंडल कारा काको जाकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं कैदियों की समस्या से अवगत हुए. इसके बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायाधीश ने पौधारोपण किया एवं जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया.
इसके अलावा न्यायाधीश ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुकदमों के निष्पादन पर बल दिया एवं सभी को निर्देश दिया कि वर्ष 2000 से पूर्व के मुकदमों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. उन्होंने पुराने मुकदमों के निष्पादन में होनेवाली समस्याओं से अवगत हुए एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
इसके बाद निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति उपाध्याय, जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह के साथ जिला विधिज्ञ संघ भवन आये, जहां उनका स्वागत संघ के अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा एवं सचिव शारदानंद कुमार ने पुष्प-गुच्छ देकर किया. संघ भवन में न्यायमूर्ति ने जिले के वकीलों के साथ बैठक करके उनसे पुराने मुकदमों के निष्पादन में आवश्यक सहयोग मांगा एवं वार तथा बेंच के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया. अधिवक्ताओं ने भी न्यायाधीश के समक्ष अपनी समस्या को रखा एवं न्यायिक पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की एवं पुराने कोर्ट भवन में चल रहे परिवार न्यायालय एवं किशोर न्यायालय को भी नये मुख्य भवन में ही स्थापित करने की मांग की. उन्होंने वकीलों की समस्याओं से अवगत होकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. बैठक में वरीय अधिवक्ता किशोरी लाल सिंह,रामदयाल शर्मा, लोक अभियोजन सुरेंद्र प्रसाद सिंह आिद लोग उपस्थित थे.