35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने को लेकर दो गुटों में मारपीट, तीन लोग घायल

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के छाती मुसहरी में सोमवार की रात शराब पीने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. बाद में शराब पीने से वंचित रह गया दूसरा गुट पभेड़ा मुसहरी में आकर शराब पीने लगा. वहां भी विरोधी गुट […]

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के छाती मुसहरी में सोमवार की रात शराब पीने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. बाद में शराब पीने से वंचित रह गया दूसरा गुट पभेड़ा मुसहरी में आकर शराब पीने लगा. वहां भी विरोधी गुट पहुंच गया और दोनों के बीच करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई. इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इधर पुलिस ने भी फायरिंग की पुष्टि की है .

रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में रखा 80 किलो महुआ बरामद : मसौढ़ी ़ पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्‍टेशन की दक्षिणी रेलवे गुमटी से करीब 300 गज दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में छुपाकर दो प्‍लास्टिक की बोरियों में रखे गए 80 किलो महुआ तारेगना जीआरपी ने सोमवार की शाम बरामद कर लिया. इस संबंध में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत जीआरपी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम उन्‍हें गुप्‍त सूचना मिली कि स्‍टेशन के दक्षिणी रेलवे गुमटी के पास रेलवे लाइन के किनारे
प्‍लास्टिक की दो बोरियां झाड़ी में छिपा कर रखी हुई हैं. मौके पर पहुंच जब उन्‍होंने तलाशी ली तो उसमें 80 किलो महुआ था. उन्होंने आशंका जताई है कि किसी कारोबारी ने किसी अज्ञात ट्रेन से महुआ भरी बोरियां यहां लाकर व छुपाकर रख दी थी और अंधेरा होने पर उसे ले जाने की फिराक में रहा होगा. उन्‍होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अवैध कारोबारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
252 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार कार और स्कूटी बरामद : फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात आइओसी रोड में 252 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जब कि मुख्य धंधेबाज फरार है. पुलिस ने एक कार और एक स्कूटी भी बरामद किया है. इस संबध थानेदार अलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी आइओसी रोड में शराब का गोरख धंधा चल रहा है. बख्तियारपुर के रहने वाले दो युवक अजय कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों ने पुलिस को बतया कि सिपारा निवासी अविनाश सिहं से शराब लेने के लिए बख्तियारपुर से आये थे. पुलिस ने अविनाश और उसके ड्राइवर रॉकी कुमार को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है. दोनों फरार है. पुलिस ने फार्डसिगों कार और एक स्कूटी को भी बरामद किया है. कार के मालिक अविनाश है.
पुलिस स्कूटी के मालिक का पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें