Advertisement
संशोधन के नाम पर कानूनों में कटौती
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का तृतीय प्रखंड सम्मेलन झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों के लगातार 20 वर्षों के बाद बिहार भवन में अन्य सनिर्माण कर्मकार अधिनियम बना. […]
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का तृतीय प्रखंड सम्मेलन झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों के लगातार 20 वर्षों के बाद बिहार भवन में अन्य सनिर्माण कर्मकार अधिनियम बना. इस कानून के द्वारा निबंधन के एक वर्ष के बाद निबंधित मजदूरों को 15 हजार रुपये साइकिल,औजार एवं गृह मरम्मत के लिए देने का प्रावधान है, लेकिन चार वर्ष बाद भी निबंधित मजदूरों को अनुदान राशि नहीं मिला है. सरकार अधिनियम में संशोधन के नाम पर कानून में कटौती कर रही है. मजदूर विरोधी नीति अपना रही है. मजदूरों के कल्याण कोष का पैसा लूटा-खसोटा जा रहा है. मजदूरों के निबंधन में जटिलताएं पैदा कर दी गयी हैं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह माले जिला सचिव श्री निवास शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य में लूट-खसोट, हत्या, गरीबों पर दमन तेजी से बढ़ रही है. एनडीए की सरकार बनने के बाद जाति, धर्म के नाम पर देश में सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है. सम्मेलन के माध्यम से संघर्ष का ऐलान करते हुए आगामी 16 सितंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में प्रखंड की नयी कमेटी गठित की गयी. जिसका सचिव शैलेंद्र पांडेय, अध्यक्ष अवधेश पासवान, उपसचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष ललन ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष मोहन प्रसाद निर्वाचित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement