35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में भीड़ ने छात्र को पीटा

विवाद. जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, एक की पिटाई प्राचीन देवी मंदिर के समीप एनएच पर छेड़खानी को लेकर हुआ बवाल जहानाबाद : शनिवार को पूर्वाह्न में शहर के दो स्थानों पर बवाल मचा. हंगामा मचाया कोचिंग में पढ़नेवाले छात्रों के अलग-अलग गुट ने. प्राचीन देवी मंदिर के समीप एक […]

विवाद. जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, एक की पिटाई

प्राचीन देवी मंदिर के समीप एनएच पर छेड़खानी को लेकर हुआ बवाल
जहानाबाद : शनिवार को पूर्वाह्न में शहर के दो स्थानों पर बवाल मचा. हंगामा मचाया कोचिंग में पढ़नेवाले छात्रों के अलग-अलग गुट ने. प्राचीन देवी मंदिर के समीप एक ओर जहां लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक छात्र की लोगों ने जम कर धुनाई कर दी, वहीं जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर दो दिनों पूर्व मामूली बात को लेकर हुए विवाद में घात लगाये एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. दोनों गुटों के छात्र मारपीट करते-करते प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर उतर गये. ट्रैक पर खदेड़-खदेड़ कर विवेक कुमार नामक छात्र को पीटा गया. यह तो गनीमत थी कि उस वक्त अप लाइन पर किसी ट्रेन का आगमन नहीं हुआ, वरना छात्रों का समूह जिस तरह मारपीट कर रहा था उस वक्त ट्रेन के आने पर बड़ी अनहोनी हो जाती.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो दिनों पूर्व छात्र विवेक कुमार और उसके अन्य साथी जहानाबाद शहर में संचालित एक कोचिंग से पढ़ कर लौट रहा था. उस वक्त एक गुट के छात्रों ने जिंस पैंट पहने एक छात्र पर छींटाकशी की थी. इसको लेकर विवाद हुआ था. इसी के प्रतिशोध में दूसरे गुट के कई छात्र शनिवार को पूर्वाह्न करीब 9:30 बजे घात लगाये था. विवेक कोचिंग से पढ़ कर अपने घर जाने के लिए जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफॉर्म नं एक से गुजर रहा था. उसी दौरान विरोधी गुट के छात्रों ने उसे घेर लिया. पहले बहस हुई और फिर शुरू हो गयी मारपीट की घटना. घात लगाये छात्रों ने लात, मुक्के, घूसे और बेल्ट से विवेक को खदेड़-खदेड़ कर पीटा गया, जिससे वह जख्मी हो गया. कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मौका पाकर घायल छात्र अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकला.
दुपट्टा खींचने के आरोप में पिटाई
इधर पूर्वाह्न में ही स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर के समीप विक्की कुमार नामक छात्र की बेरहमी से पिटाई किये जाने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया है कि ऊंटा मोहल्ले के निवासी एक लड़की अपनी मां के साथ चीनी खरीदने के लिए दुकान में जा रही थी. कोचिंग में पढ़नेवाला छात्र विक्की भी वहां से गुजर रहा था. अचानक लड़की का दुपट्टा सड़क पर गिर गया. हल्ला हुआ कि उक्त छात्र ने छेड़खानी की है. इसी बात पर कई लोगों की भीड़ जुट गयी. बड़ी संख्या में छात्र भी जुट गये. छेड़खानी किये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र विक्की की बेरहमी से लोगों ने पिटाई कर दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से उक्त छात्र को मुक्त कराया. हालांकि इस मामले में थाने में संवाद प्रेषण तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. बताया गया है कि बाद में बताया गया कि दुपट्टा खींचने का मामला महज अफवाह था. ऊंटा के समीप के ही निवासी कुछ लोगों ने दुपट्टा खींचने के आरोप को गलत बताया है और कहा है कि महज भ्रम के कारण ऐसी घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें