चोटीकटवा से बचने के लिए दरवाजे पर लगाया जा रहा नीम का पत्ता
Advertisement
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत कायम
चोटीकटवा से बचने के लिए दरवाजे पर लगाया जा रहा नीम का पत्ता हकीकत या फसाना फर्क करना है मुश्किल जहानाबाद : जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोटीकटवा का डर सभी लोगों की जेहन में समाया हुआ है. लोगों में चोटीकटवा का भ्रम इस कदर छा गया है कि सभी […]
हकीकत या फसाना फर्क करना है मुश्किल
जहानाबाद : जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोटीकटवा का डर सभी लोगों की जेहन में समाया हुआ है. लोगों में चोटीकटवा का भ्रम इस कदर छा गया है कि सभी लोग भय आक्रांत हैं. डर के मारे सभी लोग अपने बचाव में नित्य नये-नये तरीके अपना रहे हैं. चोटीकटवा से बचने के लिए लोगों ने इन दिनों एक नायाब तरीका अपनाया है. बचाव में लोग अपने घरों के मुख्य दरवाजे पर कई तरह के टोटके कर रहे हैं.
हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता. फिलहाल कई घरों के मुख्य दरवाजे पर नीम का पता, नीबू, लहसुन आदि कई चीजों को एक साथ लगा कर टांगा गया है. लोग इस टोटके को चोटीकटवा से बचाव का साधन बता रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे भ्रम मान कर बेफजूल की बात बता रहे हैं, लेकिन इसमें कितनी हकीकत है या फसाना फर्क करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. बुजुर्ग व पूर्व सरपंच रामभरोसा प्रसाद सिंह बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ ऐसी अफवाह उड़ायी जाती है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है. पिछले वर्ष भी सिलौटी कूटने, मुंहनोचवा जैसी अफवाह उड़ायी गयी थी जो बाद में बिल्कुल ही गलत साबित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement