श्रद्धांजलि. 109वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
खुदीराम बोस से लें प्रेरणा
श्रद्धांजलि. 109वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित वक्ताओं ने कहा, पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेकें जहानाबाद : जिले के छात्र संगठन एवं शिक्षण संस्थानों में आजादी के दिवाने खुदीराम बोस को 109वां शहादत दिवस पर याद किया गया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में शहर के ओबीसी छात्रावास में शहादत दिवस पर कार्यक्रम […]
वक्ताओं ने कहा, पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेकें
जहानाबाद : जिले के छात्र संगठन एवं शिक्षण संस्थानों में आजादी के दिवाने खुदीराम बोस को 109वां शहादत दिवस पर याद किया गया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में शहर के ओबीसी छात्रावास में शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ओबीसी छात्रावास के उपछात्रनायक जयराम सहित सैकड़ों छात्रों ने खुदीराम बोस को श्रद्धा के साथ याद कर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि की. छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज पूंजीवादी व्यवस्था को खुदीराम बोस से प्रेरणा लेकर उखाड़ फेंकने की जरूरत है. समाज चौतरफा संकट से गुजर रहा है.
एआइडीएसओ के जिला प्रभारी राजू कुमार ने देश के तमाम माताओं से अपने बेटे को देश व समाज की सेवा में लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में कुरीति एवं शोषण को दूर करने में सहभागी बनें. कानून के नाम पर शोषण व जुर्म की दुकान चल रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि आदि कई क्षेत्र संकट के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने शोषणविहीन समाज बनाने के लिए छात्रों को संगठित होकर आंदोलन करने का आह्वान किया. वहीं, छात्र संगठन ने देवघरा में खुदीराम बोस का शहादत दिवस मार्यादापूर्वक मनाया. इधर, जहानाबाद कॉलेज, जहानाबाद में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने की. समारोह को संबोधित करते हुए प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय ने खुदीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन बंगाल के मिदनापुर जिले के हबीबपुर गांव में तीन दिसंबर, 1894 ई को हुआ था. बंगाल विभाजन के बाद से ही वे स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे. ऐसे वीर भारत माता के सपूतों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए व देश के लिए कुर्बानी देने में पीछे नहीं रहना चाहिए. मौके पर प्रो राजीव रंजन, रामचरित शर्मा, रामाकांत शर्मा, कमलेश शर्मा, महेश कुमार, विजय नारायण सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement