माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक
Advertisement
बच्चों को बेहतर शिक्षा देना करें सुनिश्चित
माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक जहानाबाद,नगर : बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से वर्ग संचालन हो इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अश्विनी कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय उंटा के सभागार में आयोजित बैठक में डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों […]
जहानाबाद,नगर : बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से वर्ग संचालन हो इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अश्विनी कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय उंटा के सभागार में आयोजित बैठक में डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से ससमय विद्यालय संचालन सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से वर्ग संचालन कराने को कहा. बैठक में छात्रों का आधार व खाता खुलवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन छात्रों का खाता खुल चुका है उसे आधार से लिंक करा लें. सरकार की योजनाओं का लाभ अब आधार के माध्यम से ही छात्र-छात्राओं को मिलेगा.
वैसे बच्चे जिनका आधार नहीं बना है उनकी सूची तैयार कर संबंधित एजेंसी को उपलब्ध कराएं, ताकि बच्चों का आधार बन सके. डीपीओ ने बी बॉस की परीक्षा का जिक्र करते हुए प्रधानाध्यापकों को बताया कि वे अपने-अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को इसकी जानकारी दें.
जो बच्चे बार-बार मैट्रिक व इंटर में असफल हो रहे हैं वे बी बॉस के माध्यम से मैट्रिक व इंटर का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी बच्चों को दिलाने की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापकों पर है. बैठक में सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी प्रधानाध्यापकों को बताया गया तथा इन योजनाओं का लाभ बच्चों को कैसे मिले इस संबंध में जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement