35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर बैठते हैं वर्ग छह तक के छात्र

हाल मनियावां मध्य विद्यालय का नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या : 231 कार्यरत शिक्षकों की संख्या : आठ जहानाबाद (नगर) : जिले के काको प्रखंड के मध्य विद्यालय मनियावां जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है. सड़क किनारे विद्यालय अवस्थित रहने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसे देखते हुए विद्यालय का मुख्य द्वार […]

हाल मनियावां मध्य विद्यालय का
नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या : 231
कार्यरत शिक्षकों की संख्या : आठ
जहानाबाद (नगर) : जिले के काको प्रखंड के मध्य विद्यालय मनियावां जहानाबाद-घोसी मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है. सड़क किनारे विद्यालय अवस्थित रहने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसे देखते हुए विद्यालय का मुख्य द्वार हमेशा बंद रखा जाता है.
भिभावकों तथा अन्य लोगों को आने-जाने के लिए एक छोटा-सा दरवाजा खुला रखा जाता है. विद्यालय का मॉडल भवन बना है, जिसमें वर्ग का संचालन नियमित रूप से होता है. हालांकि विद्यालय परिसर नीचा होने के कारण बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इससे बच्चों को आने-जाने तथा खेलने-कूदने में परेशानी होती है. मध्य विद्यालय मनियावां में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. वर्ग एक से छह तक के बच्चे जमीन पर बैठ कर अपना पाठ याद करते हैं, जबकि वर्ग सात एवं आठ के बच्चों के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था है.
विद्यालय में 231 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि आठ शिक्षक पदस्थापित हैं. हालांकि इनमें एक शिक्षक प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यालय के कार्यों में जुटे रहते हैं, जबकि एक अन्य शिक्षक संतोष कुमार दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त करने गये हुए हैं. विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शौचालय व पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था है. वर्ग संचालन के साथ ही बच्चों को नियमित रूप से एमडीएम भी उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें