जहानाबाद : स्टेशन रोड में शनिवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के दो छात्रों को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना के दौरान एनएच 83 पर कुछ देर के लिए जाम सा लग गया. किसी भी व्यक्ति ने झगड़ा सुलझाने का साहस नहीं किया.
इस घटना के पीछे कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला बताया गया है. खबर के अनुसार पूर्वाह्न में कोचिंग का क्लास समाप्त होने के बाद छात्राएं अपने घर जा रही थी. उसी दौरान ऊंटा मोहल्ले की निवासी एक छात्रा पर मलहचक मोड़ के समीप के निवासी कुछ मनचले छात्रों ने छींटाकसी की थी. जिसकी सूचना दूसरे गुट के छात्रों को दी गयी थी. छेड़खानी करने वाले छात्रों के नाम बताये गये थे. शाम में स्टेशन रोड में घूमने के
दौरान मनचले छात्रों पर दूसरे गुट के छात्रों की नजर पड़ी. फिर क्या था, शुरू हो गयी मारपीट की घटना. दो मनचलों को खदेड़कर पकड़ा गया और स्टेशन रोड में एक रेस्टोरेंट के समीप बीच सड़क पर शुरू हो गयी मारपीट. तकरीबन आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. पुलिस की आने की भनक पाकर दोनों गुट के छात्र भाग निकलें.