क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
Advertisement
शातिर अपराधियों की करें गिरफ्तारी
क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को जिले के सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि संबंधित थानाध्यक्ष एक पखवारे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के शातिर अपराधियों, हिस्ट्री शीटरों और फरारियों की सूची बनायें और उनकी गिरफ्तारी के लिए साकारात्मक कदम उठायें. अपराध की घटनाएं […]
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को जिले के सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि संबंधित थानाध्यक्ष एक पखवारे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के शातिर अपराधियों, हिस्ट्री शीटरों और फरारियों की सूची बनायें और उनकी गिरफ्तारी के लिए साकारात्मक कदम उठायें. अपराध की घटनाएं न हो इसके लिए पूरी तरह चौकस रहें. शहरी व ग्रामीण इलाके में दिवा रात्रि गश्ती में तेजी लायें. पुलिस ऑफिस में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी थानाध्यक्षों को निर्देश दे रहे थे. बैठक की समाप्ति के उपरांत उन्होंने बताया कि थानों में दर्ज कांडों का तेजी से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है.
सावन माह को लेकर पूरे जिले में विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गयी है. ताकि श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, तथा सामाजिक तत्व अपने गलत मनसूबे में सफल नहीं हो सकें. शहर में हाल के दिनों में अपराध की हुई घटनाओं के मद्देनजर एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को विशेष चौकसी बरतते हुए अपराध नियंत्रण की दिशा में सजग रहने का विशेष निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के लिए गठित टाइगर मोबाइल के जवानों की संख्या दोगुनी कर दी गयी है. पहले बाइकसवार टाइगर मोबाइल के पांच जवान थे. अब उसकी संख्या दस कर दी गयी है. इन जवानों को पूरे इलाके में रोज सघन अभियान चलाने निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement