मसौढ़ी : धनरूआ पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर नदवां बाजार के पास से एक पिकअप वैन से 293 बोतल शराब व बीयर बरामद किया. पुलिस ने मौके से वैन समेत चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि गया की ओर से एक पिकअप में छुपाकर रखा गया शराब पटना की ओर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नदवां के पास वाहन चेकिंग कर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी .
इसी बीच पुलिस ने उक्त पिकअप को देखा और उसकी तलाशी ली. पुलिस उस वक्त भौचक रह गई जब पिकअप में बनाए गए तहखाने में उसने 293 बोतल शराब व बीयर पाया. उसने मौके से शराब समेत वैन को बरामद कर लिया व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब में 750 एमएल का 263 बोतल रॉयल स्टेग व 30 बोतल केन बीयर शामिल है. उसने बताया कि उक्त पिकअप में हजारीबाग के बरही से शराब लाया जा रहा था
और उसे पटना के सिपारा में डिलेवरी देनी थी. उसने बताया कि गिरफ्तार पिकअप चालक हजारीबाग के बरही निवासी मुकेश कुमार यादव को यह बताया गया था कि पटना के सिपारा पहुंचने के बाद उसके मोबाइल पर एक फोन आएगा और फोन से उसे बताया जाएगा कि शराब की डिलिवरी कहां करनी है. उसके बाद उसे बताये जगह पर शराब की पहुंचानी थी. वहीं उसे रकम भी दे दी जायेगी. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शराब भेजने व डिलिवरी लेने वाला कौन है.