22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में कल होगी मुकदमों की सुनवाई

जहानाबाद (नगर) : आगामी आठ जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पीठों का गठन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीठों का गठन किया. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नमिता सिंह ने बताया […]

जहानाबाद (नगर) : आगामी आठ जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पीठों का गठन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीठों का गठन किया. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नमिता सिंह ने बताया कि जहानाबाद जिले के लिए गठित प्रथम पीठ के पीठासीन पदाधिकारी एडीजे त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी बनाये गये हैं,

जबकि मुकदमों के निष्पादन में उनका सहयोग अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद एवं विनीता कुमारी करेंगे. इस पीठ द्वारा मोटर दुर्घटना दावा समेत वैवाहिक एवं राजस्व संबंधी मुकदमों का निष्पादन किया जायेगा. वहीं, दूसरी पीठ के पीओ सीजेएम रामायण राम द्वारा अधिवक्ता कमलेश प्रसाद एवं अरविंद कुमार के सहयोग से विद्युत, नलकूप व अन्य विभागों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. तीसरी पीठ के पीओ एसीजेएम सह प्रथम सब जज सुधीर सिन्हा द्वारा अधिवक्ता मनोरमा सिंह व ओमप्रकाश सिंह के सहयोग से सुलहनीय फौजदारी

मुकदमों का निष्पादन होगा. चौथी पीठ के पीओ सब जज राकेश कुमार रजक द्वारा इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, विजया बैंक, यूनियन बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन किया जायेगा. पांचवीं पीठ के पीओ एसडीजेएम मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, छठी पीठ के पीओ मुंसिफ मनीष कुमार उपाध्याय द्वारा पीएनबी, सातवीं पीठ के पीओ उमेश प्रसाद द्वारा एसबीआइ, आठवीं पीठ के पीओ प्रणव कुमार भारती द्वारा सुलहनीय फौजदारी मुकदमे, नौवीं पीठ के पीओ रंजन कुमार द्वारा लेबर एवं भू-अर्जन विवाद का निबटारा किया जायेगा.

जहानाबाद के लिए नौ व अरवल के लिए छह पीठों का हुआ गठन
जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें