तहकीकात. कैश वैन लूटकांड का पटना के एसएसपी ने जहानाबाद एसपी के साथ किया अनुसंधान
Advertisement
कुमारू बिगहा में रुक गया खोजी कुत्ता
तहकीकात. कैश वैन लूटकांड का पटना के एसएसपी ने जहानाबाद एसपी के साथ किया अनुसंधान एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल की जांच कस्टोडियन के बयान पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज जहानाबाद : शहर के राजाबाजार अंडरपास नया टोला मुहल्ला से सिक्यूरिटी कंपनी सीएमएस के कैशवैन से पीएनबी के 22 लाख 32 हजार […]
एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल की जांच
कस्टोडियन के बयान पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार अंडरपास नया टोला मुहल्ला से सिक्यूरिटी कंपनी सीएमएस के कैशवैन से पीएनबी के 22 लाख 32 हजार रुपये की लूट का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया गया है. इस घटना में अंतरजिला गिरोह के लूटेरों के हाथ होने की प्रबल आशंका है.अब तक किये गये अनुसंधान में पुलिस को कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है. लूटेरों का सुराग पाने और लूटे गए रुपयों की बरामदगी के लिए रविवार को पटना से फोरेंसिक जांच और डॉग स्क्वायड की टीम जहानाबाद पहुंची
और घटनास्थल के अलावा अपराधियों के भागने वाले रास्ते से लेकर कल्पा ओपी क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाके में जाकर पड़ताल की. इसके अलावा पटना के एसएसपी मनु महाराज यहां पहुंचे और जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ला के उन रास्तों पर गये जहां से तीन बाइकों पर सवार छह लूटेरे भागे थे. कल्पा ओपी क्षेत्र दाऊदपुर मोड़ के समीप उस स्थल तक भी गये जहां लूटेरों ने कैश निकालने के बाद खाली बक्सा फेंक दिया था. वहां से लौटने के बाद एसएसपी शहर स्थित एलआइसी के कार्यालय के पास गये जहां पांच जून को सिक्यूरिटी कंपनी एसआइएस के कर्मियों से 13 लाख 52 हजार रुपये की लूट हुई थी. हालांकि बताया गया कि एसएसपी मनु महाराज पटना जिला क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई लूट की एक घटना के सिलसिले में भी जहानाबाद आये थे. बता दें कि शनिवार की दोपहर बाइक सवार लूटेरों ने सीएमएस के कैशवैन से 22 लाख 32 हजार रुपये लूट लिया था.
कंपनी के कर्मियों से एसपी ने की पूछताछ : शहर में लूट की दो बड़ी घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी आदित्य कुमार ने घटना के दूसरे दिन नगर थाने में कैशवैन के कर्मियों से एक-एक कर घंटों पूछताछ की. लूट की घटना के बाद से ही सीएमएस कंपनी के तीन कस्टोडियन ,एक गन मैन और वैन चालक को हिरासत में रखा गया है. सभी पांच कर्मियों से एसपी ने अलग-अलग बातें की. इस मामले में एसपी ने अभी कोई विशेष जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से लूट के इस गंभीर मामलेे का अनुसंधान किया जा रहा है. लुटेरों का गिरोह शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा.
सात ग्रामीण इलाके में गया खोजी कुत्ता
लूटकांड की जांच हेतू पटना से डॉग स्कवायड की टीम जहानाबाद पहुंची थी. नगर थाने में खोजी कुत्ते को बरामद किया गया खाली बक्सा और भागने के क्रम में लूटेरों के छुटे हुए जूते और मौजे सुंघाने के बाद घटनास्थल के पास खड़े कैशवैन के पास ले जाया गया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल के नेतृत्व में टीम के लोग कल्पा ओपी क्षेत्र के बुधन टाली, दाऊदपुर मोड़ ,दाऊदमुर बगीचा के समीप, खगड़िया बिगहा, धनौती ,इसेबिगहा के विभिन्न रास्ते पर कुत्ता गया और अंतत: कुमारू बिगहा के पास आकर रूक गया.
घटना के घंटों बीत जाने और हल्की बारिश हो जाने की वजह से खोजी कुत्ता किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंचा. हालांकि डॉग स्कवायड की टीम को इतना आभास जरूर हुआ कि लूटेरों का गिरोह उक्त ग्रामीण इलाके के रास्ते से होते हुए पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के इलाके में भागा होगा.
कस्टोडियन के बयान पर एफआइआर दर्ज
शनिवार को सिक्यूरिटी कंपनी सीएमएस के कैशवैन से 22 लाख 32 हजार की लूट में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कंपनी के कस्टोडियन संजीव कुमार के बयान पर नगर थाने में कांड संख्या 423/17 दर्ज किया गया है जिसमें कहा गया है कि पीएनबी मेन ब्रांच से रुपये रिसिव करने के बाद पीएनबी की दो एटीएम में 25 लाख डाले गये थे. घटना के करीब आधे घंटे पूर्व एचडीएफसी के 25 लाख और बीओआइ के 11 लाख रुपये एटीएम में डालने के बाद एक्सिस बैंक से रुपये रिसिव करने गये थे. उसी दौरान वैन में रखे पीएनबी के शेष 22 लाख 32 हजार की लूट हो गयी.
इन रुपयों को पीएनबी के बंधुगंज और सोनवां स्थित एटीएम में डालना था.
एफएसएल टीम ने की वैज्ञानिक जांच : पूर्वाह्न में ही पटना से फोरेंसिक जांच की टीम जहानाबाद पहुंची थी. योगेंद्र प्रसाद समेत चार सदस्यीय टीम में शामिल जांचकर्ताओं ने बरामद बक्सा और घटनास्थल पर खड़ी कैशवैन से फिंगर प्रिंट के निशान लिये.
नगर थाने में रखे गये बक्से से तो लूटेरों के फिंगर प्रिंट के निशान मिले हैं लेकिन बारिश की वजह से वैन से कोई ठोस निशान टीम को नहीं मिलने की सूचना है.
घटना के बाद जहानाबाद एसपी ने पटना के एसएसपी से किया संपर्क
जहानाबाद में एक जुलाई 2017 को जैसे ही 22.32 लाख रुपये की लूट हुई वहां के एसपी आदित्य कुमार ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से संपर्क किया. फोन पर जानकारी दी और घटना के संबंध में बात की. इसके बाद एसएसपी ने भी संदेह व्यक्त किया है कि एक ही गैंग पटना और जहानाबाद में लूट कर रहा है. पटना के गौरीचक में 12 जून को
हुए 20 लाख रुपये की लूट, पांच जून को जहानाबाद में ही एलआइसी एजेंट से हुई 13.54 लाख रुपये
की लूट और अब पीएनबी के रुपये की लूट. इन घटनाओं के पीछे जहानाबाद का ही गैंग है, जो जगह-जगह बदल कर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. अब दोनों जिलों की पुलिस मिल कर लूट की घटनाओं की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement