वारदात. शहर में 25 दिनों के भीतर कैश वैन से लूट की हुई दूसरी बड़ी घटना
Advertisement
लूट के बाद नहीं हुआ कोई हो-हल्ला
वारदात. शहर में 25 दिनों के भीतर कैश वैन से लूट की हुई दूसरी बड़ी घटना कल्पा के दाउदपुर के समीप मिला खाली बक्सा मसौढ़ी के भगवानगंज की ओर भागे लुटेरे सिक्यूरिटी कंपनी को पीएनबी ने दिये 74 लाख कैश वैन के कर्मियों पर पुलिस को शक जहानाबाद : शहर के अति व्यस्त दो इलाके […]
कल्पा के दाउदपुर के समीप मिला खाली बक्सा
मसौढ़ी के भगवानगंज की ओर भागे लुटेरे
सिक्यूरिटी कंपनी को पीएनबी ने दिये 74 लाख
कैश वैन के कर्मियों पर पुलिस को शक
जहानाबाद : शहर के अति व्यस्त दो इलाके में 25 दिनों के भीतर सिक्यूरिटी कंपनी के कैश वैन से लूट की दूसरी बड़ी घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों का गिरोह दरधा नदी के किनारे रेलवे लाइन से पश्चिम दक्षिणी दौलतपुर की ओर भागा था. नया टोला मुहल्ला के निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने लुटेरों को गार्ड से लूटी गयी बंदूक फेंक कर रेलवे लाइन से पश्चिम भागते हुए देखा था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ला से होते हुए राजाबाजार में एनएच 110 पर आने के बाद अपराधियों का गिरोह कल्पा ओपी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से होते हुए भागने के दौरान दाऊदपुर गांव के समीप रुपये निकालने के बाद खाली बक्से को फेंक दिया था. सूचना पाकर एसपी आदित्य कुमार ने पीछा किया और खाली बक्सा फेंका हुआ मिला. एसपी ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत भगवानगंज थाना क्षेत्र के इलाके की ओर लुटेरों के भागने की सूचना मिली थी, जिनका पीछा किया गया, लेकिन सिर्फ खाली बक्सा बरामद हुआ. मिल रही जानकारियों के आधार पर छापेमारी की जा रही है.
पीएनबी से 74 लाख रुपये लेकर निकले थे कर्मी: सिक्यूरिटी कंपनी सीएमएस के दो कस्टोडियन, बंदूकधारी एक गार्ड और वैन चालक पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से पूर्वाह्न 10:30 बजे 74 लाख रुपये लेकर निकला था. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मटुकचक निवासी संजीव कुमार और अरवल जिला के परासी थाना अंतर्गत कदनबिगहा निवासी रवि रंजन कुमार कंपनी के कस्टोडियन हैं. इन दोनों के अलावा शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर (नोआवां) निवासी गन मैन वीरेंद्र शर्मा और जहानाबाद के इरकी निवासी ड्राइवर रमेश कुमार को पीएनबी के विभिन्न एटीएम में रुपये डालने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.
74 लाख में 36 लाख रुपये अरवल जिले के लिए भेजा गया था. शेष 38 लाख में 17 लाख रुपये पीएनबी मेन ब्रांच के एटीएम में और निचली रोड स्थित एटीएम में 08 लाख रुपये डाले गये थे. शेष 13 लाख और पहले से सोनवां एटीएम के रखे हुए 9 लाख 32 हजार एक सौ कुल मिला कर 22 लाख 32 हजार एक सौ रुपये कैश वैन में एक बक्से में रखे हुए थे. रेलवे लाइन के किनारे वैन खड़ी कर दोनों उक्त कस्टोडियन एक्सिस बैंक से रुपये लाने गये थे. उसी दौरान लूट की घटना हुई. यह जानकारी नगर थाने में कंपनी के कस्टोडियन संजीव कुमार ने दी.
नहीं हुआ शोरशराबा, संदेह के घेरे में हैं कर्मी
लूट की इस घटना के संबंध में कैश वैन के कर्मियों पर शक की सूई घूम रही है. पुलिस की नजर में वह संदेह के घेरे में हैं. जिस स्थान पर घटना हुई उसके आसपास आवासीय मकान है. बगल में ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान है. हजारों की संख्या में मुख्य सड़क से लोगों का आना-जाना होता है. लेकिन किसी ने भी लूट होते नहीं देखा और न ही किसी तरह का हल्ला हंगामा सुना. लूट की घटना की बात सुनकर मुहल्ले के लोग भी हैरान हैं. सभी एक स्वर से कह रहे थे कि किसी ने भी किसी तरह का शोरशराबा नहीं सुना बाद में बताया गया कि लूट हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement