21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने अदा की जुमे की नमाज

जहानाबाद रमजान का पवित्र महीना मुस्लिम भाइयों का चल रहा है. रहमतों और बरकतों का महीना में शुक्रवार को जुमे की नवाज अदा की गयी. शहर के बड़ी मस्जिद, कच्ची मसजिद, ईदगाह ,एरकी सहित कई जगहों पर मुसलिम भाई बड़ी संख्या में जुटे व अल्लाह की इबादत की. अधिक गरमी होने के वजह से रोजेदारों […]

जहानाबाद रमजान का पवित्र महीना मुस्लिम भाइयों का चल रहा है. रहमतों और बरकतों का महीना में शुक्रवार को जुमे की नवाज अदा की गयी. शहर के बड़ी मस्जिद, कच्ची मसजिद, ईदगाह ,एरकी सहित कई जगहों पर मुसलिम भाई बड़ी संख्या में जुटे व अल्लाह की इबादत की. अधिक गरमी होने के वजह से रोजेदारों को रोजा रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजेदार मसजिद में पहुंच अल्लाह की इबादत में मशगूल थे. मुसलिम भाई इबादत करते हुए बुरे कर्मो से तौबा कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की दुआ मांगी.

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल :रमजान के महीना को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में खरीददारों कपड़ा दुकानों में भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. सेहरी को लेकर अकदतमंद बाजारों से खरीददारी करने में जुटे है. विभिन्न प्रकार के कुर्ता, टोपी दुकानों में सजाया गया है. ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से परिधानों की खरीददारी करने में जुटे है. इफ्तार पार्टी में प्रयोग होने वाले खाद्य समाग्री खजूर , लच्छा की खरीदारी बढ़ गई है. हरी सब्जियां भी तरह-तरह की खरीदे जा रहे है. लजीज व्यंजन से किचेन सुगंधित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें