इरकी मुहल्ले में रास्ते को ले हुई हिंसक घटना
Advertisement
भूमि विवाद को लेकर दो गुट भिड़े ,11 लोग घायल
इरकी मुहल्ले में रास्ते को ले हुई हिंसक घटना जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी मुहल्ला में बुधवार को दो जाति विशेष के लोगों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दोनों गुट के 11 लोग घायल हो गये, जिसमें छह महिलाएं शामिल है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना का कारण […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी मुहल्ला में बुधवार को दो जाति विशेष के लोगों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दोनों गुट के 11 लोग घायल हो गये, जिसमें छह महिलाएं शामिल है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना का कारण रास्ते को लेकर जमीन विवाद बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल में घायलों की स्थिति देखी और कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घायलों में एक गुट के जितेंद्र चौधरी,राजनंदन चौधरी, कुसुम देवी, वीणा देवी, शिवा कुमार, नन्हकु चौधरी, रंजु देवी और सत्येंद्र चौधरी जबकि दूसरे गुट की बिच्चा देवी, वीणा देवी और लालती देवी शामिल है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि एक गुट के लोग मुहल्ला स्थित एक जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया. रास्ते को लेकर दूसरे गुट के लोगों ने विरोध जताया दोनों ओर से बात बढ़ गई और लोगो ने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया. लाठी, गड़ासे ,खंती एवं ईंट-पत्थर से एक -दूसरे पर प्रहार किया गया जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गये. जितेंद्र चौधरी की बुरी तरह पिटाई की गयी है. घटना के दौरान उसे बंधक बनाकर एक कमरे में ले जाया गया और जमकर पिटाई की गयी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में दोनों गुटों के लोगो की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और कमरे में बंद कर रखे गये व्यक्ति को मुक्त कराया. इस संबंध में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement