रोष. एक माह से लापता युवती करुणा की बरामदगी के लिए आंदोलित हुए व्यवसायी
Advertisement
बंद रहीं सर्राफा की दुकानें
रोष. एक माह से लापता युवती करुणा की बरामदगी के लिए आंदोलित हुए व्यवसायी जहानाबाद : 33 दिनों से लापता स्वर्णकार श्यामनारायण प्रसाद की 21 वर्षीया पुत्री करुणा कुमारी की बरामदगी की मांग को लेकर सर्राफा कारोबारियों के साथ-साथ अन्य कई व्यवसायियों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध […]
जहानाबाद : 33 दिनों से लापता स्वर्णकार श्यामनारायण प्रसाद की 21 वर्षीया पुत्री करुणा कुमारी की बरामदगी की मांग को लेकर सर्राफा कारोबारियों के साथ-साथ अन्य कई व्यवसायियों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान तथा सर्राफा संघ के बैनर तले आयोजित धरना स्थल पर सभा की गयी . वक्ताओं ने कहा कि अपहरण की घटना हुए एक माह से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन अपहृता की बरामदगी के लिए प्रशासनिक अमला हाथ-पर-हाथ धरे बैठा है.
धरना स्थल पर निर्णय लिया गया कि यदि उक्त युवती की बरामदगी शीघ्र नहीं हुई तो सर्राफा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर आंदोलन तेज करेंगे. साथ ही 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और कहा गया है कि यह महिला की सुरक्षा का सवाल है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सर्राफा कारोबारियों ने अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे और जुलूस की शक्ल में समाहरणालय के समक्ष कारगिल चौक तक पहुंच कर धरना दिया.
धरनार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने करुणा की बरामदगी के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की. इस धरने में व्यवसायियों के अलावा सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हुए. शांति नगर मुहल्ले की कई महिलाएं भी धरना पर बैठी थीं.
संघ के जिलाध्यक्ष गोपालप्रसाद वर्मा,व्यवसायी अनिरुद्ध वर्मा, सुरेश वर्मा, संजय वर्मा, रोशन वर्मा, अश्विनी वर्मा, अमर वर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, नरेश प्रसाद ,मंटू कुमार, रालोसपा के प्रवीण कुमार, भाकपा माले के संतोष केसरी सहित बड़ी संख्या में लोग धरना में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement