घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदना गांव व पाकड़ विगहा गांव में नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायल व्यक्ति में नंदना गांव के ललन कुमार एवं बबन कुमार बताया जाता है. वही पाकड़ विगहा गांव के चंद्रभूषण कुमार सिंह, आशा देवी एवं रामाशीष यादव जख्मी बताये जाते हैं.
जख्मी ललन कुमार ने बताया कि हमारे पड़ोसी नाली का निर्माण कर रहे थे तो हम मना करने गये तभी उन्होंने लाठी डंडा से पीटकर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है.