28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम आवास के पास से ट्रक ले भागा वाहन चोर

जहानाबाद : वाहन चोरों की कारस्तानी एक बार फिर बढ़ गयी है. दो माह बाद अपराधियों की बढ़ी हुई सक्रियता से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गयी है. आये दिन गाड़ियां चुराकर ले भागने की घटनाएं हो रही है. वाहन चोरी की एक ताजी घटना हुई जिलाधिकारी के आवास के समीप. खबर के अनुसार टेनी […]

जहानाबाद : वाहन चोरों की कारस्तानी एक बार फिर बढ़ गयी है. दो माह बाद अपराधियों की बढ़ी हुई सक्रियता से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गयी है. आये दिन गाड़ियां चुराकर ले भागने की घटनाएं हो रही है. वाहन चोरी की एक ताजी घटना हुई जिलाधिकारी के आवास के समीप. खबर के अनुसार टेनी विगहा मुहल्ला के निवासी अजय कुमार का बीआर 25 जी 4189 नंबर का ट्रक था वे खुद अपनी गाड़ी चलाते हैं.

मंगलवार की शाम छह बजे उन्होंने अपना ट्रक डीएम आवास से उत्तर और एक धर्मकांटा से दक्षिण एनएच 83 के पश्चिमी किनारे पर खड़ा कर अपने घर गये थे. पुन: वे अपनी गाड़ी के पास आये. रात साढ़े नौ बजे तक ट्रक सही सलामत था. उसके बाद वे सोने के लिए अपने घर चले गये. बुधवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे जब वे गाड़ी ले जाने के लिए आये तो उनके होश उड़ गये. उनका ट्रक गायब था. इस संबंध में नगर थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रक चुराने की एफआइआर दर्ज की गयी है.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इस घटना के दो दिनों पूर्व ही नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत गुआपांकड़ गांव से एक ही रात दो मोटरसाइकिलों की चोरी हो गयी थी जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसके पूर्व नगर थाना क्षेत्र के ही वभना दुर्गा स्थान के पास से भी ट्रक चोरी की घटना हुई थी.
दो माह बाद फिर सक्रिय हुआ वाहन चोर गिरोह : बता दें कि शहर में दो माह से वाहन चोरी की घटनाएं थम सी गयी थी. इसके पूर्व जिला मुख्यालय में बाइक चोरी की दर्जनो घटनाएं घट चुकी है. जिला मुख्यालय के विभिन्न नुक्कड़ों के अलावा समाहरणालय परिसर, व्यवहार न्यायालय परिसर, बैंकिंग एवं ननबैंकिंग संस्थानों के पास से दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं घट चुकी है.
बीच में वाहन चोरों की गतिविधि बिल्कुल थमी हुई थी लेकिन दो माह बाद गिरोह के सदस्य फिर से सक्रिय हो गया है. वाहन चोरी की घटनाएं फिर से शुरू होने के कारण वाहन मालिको में हड़कंप मच गया है. पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसी हालत में शहर में पुलिस की चौकसी और गश्त को सख्त करने की जरूरत है ताकि वाहन चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें