12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई एडवांस के लिए चयनित छात्रों की अंतिम सूची जारी, जानिए बिहार के छात्रों की क्या है स्थिति

Jee Advanced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन के दोनों चरणों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद जेईई एंडवास के लिए छात्रों का चयन हुआ है. एनटीए की ओर से इन छात्रों की सूची को जारी कर दिया गया है.

Jee Advanced 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन के दोनों चरणों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद जेईई एंडवास के लिए छात्रों का चयन हुआ है. एनटीए की ओर से इन छात्रों की सूची को जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि देशभर से करीब दो लाख 51 हजार छह सौ 51 हजार छात्रों का चयन हुआ है. वहीं, बिहार का इसमें छठा स्थान है. राज्य से 15,800 छात्रों का चयन किया गया है.

उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्र सफल

गौरतलब है कि सबसे ज्यादा सफल छात्रों की संख्या उत्तर प्रदेश से है. इस राज्य से 31,442 छात्र और छात्राओं को चुना गया है. यूपी से एक लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होते है. यूपी के बाद जेईई एडवांस में जेईई एडवांस में जगह बनाने वालों छात्रों में महाराष्ट्र के छात्र है. यहां से 24 हजार 205 छात्र को एडवांस के लिए चुना गया है. जबकि, तीसरे पायदान पर तेलंगना के छात्र है. यहां से 23 हजार सात सौ 50 छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है.

Also Read: बाढ़ और सुखाड़ की चिंता से मुक्त होंगे बिहार के किसान, कृषि विश्वविद्यालय तैयार कर रहा फसल की ये खास प्रजाति
18 जून को परीक्षा के परिणाम की घोषणा

वहीं, चौथे पायदान पर आंध्रप्रदेश के छात्रों ने जगह बनायी है. यहां से 23,750 छात्र शामिल होंगे. जबकि, 18,741 छात्रों के साथ राजस्थान पांचवें नंबर पर है. वहीं, इसके बाद बिहार का नंबर है. जानकारी के अनुसार एनटीए की ओर से स्टेट आधारित सूची गुवाहाटी को दे दी गई है. बता दें कि चार जून को यह परीक्षा होगी. जबकि, 18 को एग्जाम के परिणाम की घोषणा होगी. इस बार आआईटी गुवाहाटी के पास परीक्षा की जिम्मेदारी है. बता दें कि 20 जून को दाखिला के लिए काउंसिलिंग होगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: ‘ये अटल जी को भूल चुके..’ नीतीश कुमार ने बताया रेल मंत्री पद त्यागकर वाजपेयी के सामने क्यों जोड़े थे हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें