झाझा : रेल पुलिस ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13331 अप में छापेमारी कर 100 पाउच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान जमुई जिलान्तर्गत जमुई वार्ड संख्या 18 के राकेश यादव के रूप में किया गया. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.
शराब पीते दो लोग धराये : जमुई . नगर क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में शनिवार को पुलिस शराब पीते मो.अजमल और मो.समीम को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गश्ती के दौरान मुहल्ला में दो व्यक्ति को शराब पिते देखा गया.पुलिस को देखते ही उक्त युवक भागने का प्रयास किया.भागने के दौरान दोनों युवक गिर पड़ा.