अनाज, कपड़ा, जेवर व महत्वपूर्ण कागजात के अलावा नकदी जल कर हुआ राख
Advertisement
दो भाई हो गये बेघर दुखद. भेलवा में ढिबरी से घर में लगी आग
अनाज, कपड़ा, जेवर व महत्वपूर्ण कागजात के अलावा नकदी जल कर हुआ राख पीड़ित भाइयों ने प्रशासन से लगायी सहायता की गुहार सोनो : लालीलेबार पंचायत के भेलवा गांव के कनौली टोला निवासी तुलसी यादव को घर में ढ़िबरी जलाकर छोड़ना ऐसा मंहगा पड़ा कि ढिबरी से पकड़ी आग ने तुलसी व उसके सहोदर भाई […]
पीड़ित भाइयों ने प्रशासन से लगायी सहायता की गुहार
सोनो : लालीलेबार पंचायत के भेलवा गांव के कनौली टोला निवासी तुलसी यादव को घर में ढ़िबरी जलाकर छोड़ना ऐसा मंहगा पड़ा कि ढिबरी से पकड़ी आग ने तुलसी व उसके सहोदर भाई गणेश यादव को बेघर कर दिया.बुधवार को तडके सुबह 3 बजे उनके संयुक्त खपरैल घर में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दोनों भाइयों के घर में रखे नगदी के अलावे अनाज, तमाम कपड़े, जेवरात, खाट, बिछावन, महत्वपूर्ण कागजात सहित हजारो मूल्य के सामान जलकर राख हो गया.
घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया सुन्दर लाल सिंह व जिला पार्षद उपाध्यक्ष पति शिव्तुल्लाह घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित को सांत्वना दिया और क्षति का आकलन किया.दोनों पीड़ित भाइयो ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अगलगी की घटना की जानकारी दिया व मदद की गुहार लगाया है. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी परिवार सदस्य खाना खाकर सो गये थे. घर में ढिबरी जल रहा था. बुधवार को सुबह होने से पूर्व तेज धुआं व आग की गरमी से जब नीद खुली तब घर से आग की बड़ी बड़ी लपटों को उठते देखा. लोगों का मानना है कि ढिबरी से ही घर में आग पकड़ा था. शुक्र इस बात का रहा कि गरमी में कमरा के भीतर किसी के नहीं सोने के कारण कोई भी परिवार सदस्य आग की चपेट में नही आया. ग्रामीणों ने बताया कि चीख पुकार सुनकर हमलोग जुटे और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक दोनों भाइयो के एक कमरे वाला खपरैल घर पूरी तरह जल चुका था.आग ने पीड़ित के घर ऐसा कोहराम मचाया कि परिजनों को पहनने के कपड़े भी नही बच सका.पीड़ित ने सीओ को दिए आवेदन में क्षति का जिक्र करते हुए बताया कि दोनों भाइयो के घर में रखा 12 क्विंटल चावल,70 किलो चना, 40 किलो मसूर दाल, 7 क्विंटल गेहूं,चांदी-सोना का जेवरात, बिछावन,कपड़ा व 17 हजार 5 सौ रूपये के अलावा खेत का केवाला व अन्य जरूरी कागजात सब कुछ जल गया.खेती करके जीवन यापन करने वाले पीड़ित दोनों भाइयो के समक्ष फिलवक्त रहने खाने व पहनने के लिए कपड़े का आभाव हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement