सिकंदरा के पोहे गांव की घटना
Advertisement
विषाक्त प्रसाद खाने से 60 लोग बीमार
सिकंदरा के पोहे गांव की घटना सुनील सिंह के घर में चौपहरा पूजा का किया गया था आयोजन सिकंदरा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के पोहे गांव में सोमवार को प्रसाद खाने से 60 से अधिक लोग बीमार हो गये. इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पोहे निवासी सुनील सिंह के घर में सोमवार को चौपहरा […]
सुनील सिंह के घर में चौपहरा पूजा का किया गया था आयोजन
सिकंदरा(जमुई) : प्रखंड क्षेत्र के पोहे गांव में सोमवार को प्रसाद खाने से 60 से अधिक लोग बीमार हो गये. इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पोहे निवासी सुनील सिंह के घर में सोमवार को चौपहरा पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उलटी होना शुरू हो गया. देखते ही देखते प्रसाद खानेवाले सभी लोगों की तबीयत खराब हो गयी. बीमार होनेवालों में बच्चे और महिला भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया. जहां सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है.
विषाक्त प्रसाद का असर पहले बच्चों पर होना शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते महिला और पुरुष भी इससे प्रभावित होने लगे. बीमार लोगों में विभा देवी, ब्यूटी देवी, बंटी कुमारी, करण कुमार,
विषाक्त प्रसाद खाने…
अर्जुन कुमार, सीमा कुमारी, राधा कुमारी, नैना कुमारी, सूचिता देवी, छोटन, कृष्ण मुरारी, जूसी कुमारी, कविता कुमारी, संजू देवी, फ्रूटी कुमारी, मोनू कुमारी, शिवराज कुामारी, शिवम कुमार, नीतीश कुमार, नितेश कुमार, अजय सिंह, गगन देवी, सुधा देवी, सुमन कुमार, नटवर कुमार, रूपा कुमारी समेत लगभग 60 लोगों को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. अचानक से इतने मरीज के अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बेड की कमी को देखते हुए जमीन पर लेटा कर ही रोगियों का इलाज किया जाने लगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजयेंद्र कुमार, डाॅ सच्चिदानंद समेत कई नर्सें व मेडिकल स्टाफ रोगियों के इलाज में जुट गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजयेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रसाद में कोई विषैला पदार्थ या छिपकली के गिरने से इस तरह की घटना घटित हो सकती है. अस्पताल आनेवाले सभी मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन 14 घंटे तक रोगियों पर विशेष निगरानी करने की आवशयकता है. घटना की जानकारी पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष विवेक भारती ने अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इसकी सूचना पाते ही पूर्व मंत्री सह जदयू नेता दामोदर रावत ने भी अस्पताल पहुंच कर रोगियों का हालचाल लिया. इस दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख सिंधु पासवान, पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, उप प्रमुख नेरु खान सहित कई समाजिक कार्यकर्त्ता अस्पताल ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे. घटना को लेकर पोहे सहित आसपास के लोग भी स्थिति को लेकर चिंतित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement