जमुई : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटांड़ निवासी विशुन मांझी के इकलौते पुत्र योगेंद्र कुमार(10 वर्ष) की मौत हो गयी. इस बाबत विशुन मांझी ने बताया कि सुबह आपातकालीन वार्ड में भरती योगेंद्र को अचानक चक्कर आने लगा. डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा अरविंद कुमार ने इलाज किया,
परंतु आधा घंटा बीतने के बाद ही उनका पुत्र चीखने-चिल्लाने लगा. इसके पश्चात वह अचानक शांत हो गया. इसी दौरान चिकित्सक से जांच कराने पर उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने कहा कि अगर वक्त रहते चिकित्सक रेफर कर देते तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. इस बाबत प्रभारी सिविल सर्जन डा अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.