अनियमितता. नौ बजे तक नहीं खुल सका स्कूल का ताला
Advertisement
…और बिन पढ़े लौट गये बच्चे
अनियमितता. नौ बजे तक नहीं खुल सका स्कूल का ताला प्राथमिक विद्यालय नवडीहा में बच्चे सुबह से ही विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहे मगर 9 बजे तक ना गुरुजी स्कूल पहुंचे और ना ही स्कूल का ताला खुला. मायूस होकर बच्चे बिना पढ़े अपने-अपने घर को लौट गये. खैरा : प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था […]
प्राथमिक विद्यालय नवडीहा में बच्चे सुबह से ही विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहे मगर 9 बजे तक ना गुरुजी स्कूल पहुंचे और ना ही स्कूल का ताला खुला. मायूस होकर बच्चे बिना पढ़े अपने-अपने घर को लौट गये.
खैरा : प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था किस तरह संचालित होती है इसकी बानगी नवीन प्राथमिक विद्यालय नवडीहा बना है. शनिवार को हाथों में किताब-कापी लिए बच्चे सुबह से विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहे मगर 9 बजे तक ना गुरुजी स्कूल पहुंचे और ना ही स्कूल का ताला खुला. मायूस होकर बच्चे बिना पढ़े अपने-अपने घर को लौट गये. इस हालात में शिक्षा का अधिकार कानून प्रखंड के किस प्रकार प्रभावी है समझा जा सकता है. छात्रा सुमन कुमारी,सोनम कुमारी,प्रिंस कुमार,छोटू कुमार आदि ने बताया कि ऐसा अकसर होता है. स्कूल के खुलने और बंद होने का समय तय नहीं है.
विद्यालय में हर तीसरे-चौथे दिन ही मध्याह्न भोजन मिलता है. अभिभावक भुखन साव, दीपक कुमार साव, रोहित कुमार,पप्पू साव, विनय साव,सुबोध कुमार आदि बताया कि बच्चों आर्थिक तंगी के कारण निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं. सरकारी व्यवस्था पर हमारे बच्चों की भविष्य टिकी है. अगर बच्चे ढंग से पढ़ जाएगे तो गरीबी की दलदल से उन्हें निजात मिल जायेगा. वो अपने बच्चों के पढ़ाई के खर्च पूरा करने के वास्ते रात दिन मेहनत करते हैं. मगर कार्यरत शिक्षक की मनमानी के कारण उनके बच्चों के भविष्य खतरा में जान पड़ता है. शिक्षक अमूमन विद्यालय से गायब ही रहते हैं. कभी भी समय से नहीं आते हैं. टोलासेवक भी नदारद रहते हैं. बता दें कि गर्मी के कारण स्कूलों का संचालन प्रातकालीन कर दिया गया है. इस संदर्भ में प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं मिली है. स्कूल जांच कर कार्रवाई की जायेगी. हरहाल में स्कूल का संचालन समय पर करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement