जमुई : नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र की संवीक्षा और वापसी के बाद कुल 192 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कुल 30 वार्डों में नगर पार्षद पद के लिए विगत 19 से 27 अप्रैल तक 201 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.नामांकन की तिथि समाप्त होने के पश्चात विगत 28 और 29 अप्रैल को वार्ड संख्या
1 से लेकर 30 तक के सभी प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा की गयी,जिसमें से वार्ड संख्या 7 से संजीव कुमार सिन्हा,वार्ड संख्या 13 से सूरज शर्मा,विरेन्द्र साह,वार्ड संख्या 18 से फरहत जहां,वार्ड संख्या 25 से आशीष कुमार दास व नारायण दास का नामांकन पत्र रद्द किया गया. 2 मई को वार्ड संख्या 14 से युगेश्वरी देवी,वार्ड संख्या 25 से श्यामसुंदर चौधरी तथा वार्ड संख्या 30 से शहनाज खातून द्वारा नाम वापस लिया गया. फलस्वरूप अब कुल 192 प्रत्याशी मैदान में बचे थे.