गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावों की दिखा तसवीर
Advertisement
महज चार फीसदी बच्चों को मिला ग्रेड ए
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावों की दिखा तसवीर जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रारंभिक विद्यालय में विगत मार्च 2017 में कराये गये वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में मात्र चार फीसदी छात्र को ही ग्रेड ए मिल पाया है. मसलन मूल्यांकन का रिजल्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावों की तस्वीर दिखा दी. जानकारी के अनुसार परियोजना परिषद […]
जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रारंभिक विद्यालय में विगत मार्च 2017 में कराये गये वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में मात्र चार फीसदी छात्र को ही ग्रेड ए मिल पाया है. मसलन मूल्यांकन का रिजल्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावों की तस्वीर दिखा दी. जानकारी के अनुसार परियोजना परिषद द्वारा विगत मार्च 2017 में जिले के सभी 1704 प्रारंभिक विद्यालय के 4.25 लाख छात्रों में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए वार्षिक मूल्यांकन करवाया गया था. हालांकि परियोजना परिषद द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश था कि किसी भी छात्र को अगली कक्षा में जाने से ना रोका जाय. बाद में नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर चले जाने के कारण उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया था. बाद में कापियों का मूल्यांकन किया गया.
इसके बाद विभाग छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करते हुए बीते 20 अप्रैल को अभिभावक के समक्ष विद्यालय प्रधान द्वारा छात्रों को दिये गये रिपोर्ट कार्ड दिया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार फीसदी छात्र को ए ग्रेड मिल पाया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रदेश कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बच्चों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने शैक्षणिक स्तर में वृद्धि की मंशा से विद्यालय में मासिक मूल्यांकन करवाने का निर्देश दिया गया है. वार्षिक मूल्यांकन में 25 प्रतिशत छात्र को बी ग्रेड,16 प्रतिशत छात्र को सी ग्रेड तथा बाकी 55 प्रतिशत छात्र को डी एवं अन्य ग्रेड मिला है. इस बाबत सर्व शिक्षा अभियान के अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो.रूस्तम अली ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालय में मूल्यांकन की शुरूआत 7 बर्ष के बाद किया गया है. इसलिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement