झाझा : रेल पुलिस ने अप लाइन ट्रेन में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद किया .मंगलवार की देर संध्या को सियालदह -मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी व हावड़ा- देहरादून उपासना एक्सप्रेस में चले छापेमारी में शराब को बरामद किया गया. इस बाबत रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से टीम बनाकर ट्रेनों में छपेमारी किया जा रहा है .उन्होंने बताया कि सियालदह-
मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी से लावारिस हालात में एक बेग से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 32 बोतल,375 एमएल का 10 बोतल,मेकडेवल 750एमएल का 8बोतल,180एमएल का 22 बोतल,ब्लैक रॉक 750एमएल का 7 बोतल,इम्पेरियर ब्लू 180 एमएल का 6 बोतल जबकि किंग फिशर बियर 24 बोतल बरामद किया गया. हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस के एस 1 बिजी से चार प्लास्टिक के बोरा में एक हजार देशी मशालेदार शराब व एक जुट के बोरा में एक सौ सादा देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव का व्यास राय के रूप में किया गया है. जिसे किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.