कार से लायी जा रही थी शराब की खेप
Advertisement
264 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
कार से लायी जा रही थी शराब की खेप सोनो : विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सोनो पुलिस को पुनः सफलता मिली है. मंगलवार की सुबह चार बजे सोनो-बटिया मार्ग के डुमरी के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार की डिक्की से पुलिस ने आठ कार्टून में रखे कुल 264 […]
सोनो : विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सोनो पुलिस को पुनः सफलता मिली है. मंगलवार की सुबह चार बजे सोनो-बटिया मार्ग के डुमरी के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार की डिक्की से पुलिस ने आठ कार्टून में रखे कुल 264 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. जिसमें पांच कार्टून में 375 एमएल के 120 बोतल व तीन कार्टून में 180 एमएल के 144 बोतल शराब थी. ये शराब देवघर से खरीदी गयी थी जिसे बड़हिया के दरियापुर में पहुंचना था.
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्राप्त शराब के साथ वाहन को भी जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.चालक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा निवासी राम सागर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार उर्फ छोटे के रूप में की गयी है. पूछताछ से यह बात पुलिस के सामने आयी है कि वाहन गिद्धौर निवासी किसी सत्यम कुमार का है.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप लाये जाने की गुप्त सूचना पर एसआई भूपेंद्र कुमार साथ पुलिस बल को तड़के सुबह वाहन चेकिंग में लगाया गया था. इसी दौरान कार द्वारा ले जाये जा रहे शराब जब्त किया गया. विदित हो कि बीते 10 अप्रैल को इसी प्रकार 192 बोतल शराब की तस्करी में संलिप्त एक कार जब्त की गयी थी. उस वक्त भी मौके से गिरफ्तार चालक प्रदीप कुमार गंगरा का निवासी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement