35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे रनिंग स्टाफ ने की 36 घंटे की भूख हड़ताल

काम करेंगे,लेकिन खायेंगे-पीयेंगे नहीं झाझा : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में झाझा पायलट,सहायक पायलट और गार्ड ने मंगलवार को झाझा रंनिंग रूम के बाहरी परिसर में सुबह 8 बजे से 36 घंटा का भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रकट किया. मौके पर रेलवे कर्मियों ने बताया कि रनिंग स्टाफ कार्य तो करेंगे लेकिन खाना-पीना […]

काम करेंगे,लेकिन खायेंगे-पीयेंगे नहीं

झाझा : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में झाझा पायलट,सहायक पायलट और गार्ड ने मंगलवार को झाझा रंनिंग रूम के बाहरी परिसर में सुबह 8 बजे से 36 घंटा का भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रकट किया. मौके पर रेलवे कर्मियों ने बताया कि रनिंग स्टाफ कार्य तो करेंगे लेकिन खाना-पीना नहीं खायेंगे और कार्य के दौरान किसी कर्मी को कोई समस्या आती है तो इसका सारी जबावदेही रेलवे बोर्ड की होगी. इस बाबत रेलवे कर्मी एचए घोष, एनसी साहा, एसबी सोरेन, बी मंडल, आर के साहा समेत कई रनिंग स्टाफ ने बताया
कि आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएसन एवं आल इंडिया गार्ड कौंसिल के जनरल सेक्रेटरी एम एन प्रसाद और ए के श्रीवास्तव के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 36 घंटा का भूख हड़ताल शुरू किया है.उन्होंने बताया कि हमलोग अपने शिड्यूल के अनुसार ही कार्य करेंगे लेकिन खाना-पीना नही खाएंगे.
उनलोगों ने बताया कि आज पूरा देश भर के रनिंग स्टाफ सभी मंडलों के अलावे रनिंग रूम पर भूख हड़ताल पर रहेंगे.उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल के सुबह से लेकर 26 अप्रैल की 8 बजे रात्रि तक हमलोग भूख हड़ताल पर रहेंगे. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि 14.29 प्रतिशत की वेतन बढ़ोतरी,सभी रनिंग स्टाफ के लिए बेहतर ग्रेड पे,नई पेंशन स्किम को बंद किया जाय,सभी तरह के रनिंग स्टाफ के साथ बिना भेदभाव के वेतन में सुधार समेत कई तरह की मांग है. कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार टाल-मटोल की नीति अपना कर कर्मचारियों में गुमराह कर रही है.कर्मचारियों ने कहा इतना के बावजूद भी सरकार हमलोगों की बात नहीं मानती है तो शीर्ष नेता के आह्वान पर अगली रणनीति बनाया जायेगा.मौके पर दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें