गिद्धौर : गरमी के आगमन होते ही प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत में पेयजल की समस्या से लोग परेशान होने लगे हैं.लोग बताते हैं कि पंचायत स्तर पर पीएचईडी विभाग द्वारा लगाया गया चापाकल गर्मी आते ही लोगों की प्यास बुझाने के लिए नाकारा साबित हो रहा है.क्षेत्र के लोग बताते हैं कि उक्त पंचायत के 13 वार्डों में लगाया गया अधिकतर चापाकल खराब हो गया है.
जिससे पेयजल की व्यवस्था करने में भी हमलोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है.पंचायत वार्ड संघ की अध्यक्षा बेबी देवी,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,सचिव डब्लू पंडित,उपमुखिया संजय रावत,गणेश यादव,रंजीत कुमार रजक,उषा देवी,महेश दास,कुरैशा खातुन,अरविंद रावत,रेखा देवी,रानी देवी,संजय कुमार,रूबी देवी,बृंदा देवी सहित संघ के तमाम सदस्यों ने पंचायत सहित प्रखंड में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग जिलाधिकारी से किया है.