सोनो : शराब बरामदगी में अव्वल रही सोनो पुलिस को यह पूर्व से ज्ञात था कि शराब तस्करी का कनेक्शन गिद्धौर थाना अंतर्गत गंगरा गांव के कुछ युवकों से है. बीते कुछ समय से बरामद शराब, जब्त वाहन व गिरफ्तार लोग की जांच पड़ताल में शराब तस्करी का कनेक्शन कहीं न कहीं से उक्त गांव से जुड़ता रहा. परन्तु पुलिस को साक्ष्य नही मिल सका.
सोमवार के तड़के सुबह जब पुलिस ने शराब ले जा रहे हुंडई कार चालक गंगरा निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया तब उक्त गिरोह के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिल गयी. झारखंड के गिरिडीह पचंबा व चतरो से ये लोग शराब की खरीदारी कर तिगुने दाम पर लखीसराय, बड़हिया व बेगूसराय इलाके में सप्लाई करता है.