सभी देवघर से मुंडन कार्यक्रम करवा लौट रहे थे
Advertisement
दो वाहनों की टक्कर में एक मरा, कई घायल
सभी देवघर से मुंडन कार्यक्रम करवा लौट रहे थे सभी शेखपुरा जिले के चैबाड़ा थाने के नारायणपुर के रहने वाले सोनो, जमुई : एनएच 333 के बटिया घाटी में चिरेन पुल के समीप बीते मंगलवार की रात्रि देवघर से आ रहे एक यात्री बस की टक्कर आगे जा रहे एक ट्रक वाहन से हो जाने […]
सभी शेखपुरा जिले के चैबाड़ा थाने के नारायणपुर के रहने वाले
सोनो, जमुई : एनएच 333 के बटिया घाटी में चिरेन पुल के समीप बीते मंगलवार की रात्रि देवघर से आ रहे एक यात्री बस की टक्कर आगे जा रहे एक ट्रक वाहन से हो जाने से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये. जबकि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल है. सभी घायल शेखपुरा जिला अंतर्गत चैबाड़ा थाना के नारायणपुर गांव के रहने वाले बताए जाते है. ये लोग देवघर से मुंडन कार्यक्रम संपन्न करवा कर वापस अपना घर लौट रहे थे.सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया
जहां चिकित्सक डा.शशि भूषण और डा.उदय प्रताप द्वारा घायलों का प्रारंभिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय मदन यादव,कुसुम देवी,रेशम देवी और जमुई जिला अंतर्गत इस्लामनगर के धनमा गांव निवासी 28 वर्षीय दिनेश यादव को बेहतर इलाज को लेकर जमुई रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार दिनेश यादव की मृत्यु जमुई ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. जबकि बेहद गंभीर रूप से घायल मदन की बिगड़ती स्थिति को देखकर चिकित्सको ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बटिया घाटी के चिरेन पुल से पूर्व तीखे ढलान को चालक समझ नहीं सका.वाहन की गति तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे जा रहे एक ट्रक वाहन में ठोकर मार दिया. उक्त वाहन में यात्रा कर रहे सही-सलामत रहे यात्रियों ने सभी घायलों को सोनो अस्पताल लाया. बताते चलें कि बटिया घाटी के इस चिरेन पुल के समीप आये दिन दुर्घटना होती रहती है.
घायलों के नाम व उम्र
मदन यादव (50), रेशमा देवी (45), सोनम देवी (50), कुसुम कुमारी, मंजू देवी (50), ममता देवी (55), शांति देवी (40), रोशन कुमार (12), मिश्री महतो (18), उर्मिला देवी (65), शंभु महतो (45), छतीस कुमार महतो (36), रुक्मिणी देवी (32), जानकी महतो (65), वीणा देवी (40), नवीन कुमार (18), अनिल कुमार (30), मनीषा कुमारी (15), फुदनी देवी (35), माया देवी (45), मालती देवी (45), मंजू देवी (50), सभी शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा के नारायणपुर निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement