27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में दामाद के साथ मारपीट

सोनो : जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनल निवासी नागेश्वर यादव का 25 वर्षीय पुत्र चंदन यादव ने सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत लहथरा गांव निवासी अपने ससुर शंभु यादव व साला मोहन यादव सहित अन्य दो लोगो पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

सोनो : जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनल निवासी नागेश्वर यादव का 25 वर्षीय पुत्र चंदन यादव ने सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत लहथरा गांव निवासी अपने ससुर शंभु यादव व साला मोहन यादव सहित अन्य दो लोगो पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए जख्मी हालत में पहुंचा पीड़ित युवक ने स्थानीय थाना के एसआई एसएन दूबे व भूपेंद्र कुमार के समक्ष फर्द बयान देते हुए कहा कि सोमवार की देर रात्रि जब वह सोनेल गांव स्थित अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था. तभी उसके श्वसुर व साला अन्य दो लोगो के साथ आकर भय दिखा कर जबरन मुझे मारपीट करते हुए अपने साथ ले आया.

किसी अनजान जगह पर उनलोगों ने मेरे साथ काफी बेरहमी से पीटा जिससे मैं बेहोश हो गया. उसने बताया कि जब उसे होश आया तब वह अपने को अस्पताल में पाया. चंदन के पिता ने भी उसके ससुराल वालों पर ऐसा ही आरोप लगाया. पुष्टि करते हुए सोनो थाना के एसआई एसएन दूबे ने बताया कि उक्त बयान के आधार पर खैरा थाना में मामला दर्ज होगा. उन्होंने बताया कि चंदन की शादी दस माह पूर्व लहथरा निवासी शंभु यादव की पुत्री के साथ हुआ था परंतु किसी बात को लेकर दोनों का दाम्पत्य जीवन कलहपूर्ण हो गया व पत्नी अपने ससुराल जाने से इंकार कर दी थी.

इस बात को लेकर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था जिसका पंचायत भी ग्रामीण स्तर पर हुआ था. उक्त मारपीट की घटना इसी विवाद का परिणाम प्रतीत होता है. इधर इस बात की भी संभावना जतायी जा रही है कि अपने पति के साथ जाने से इंकार के बाद सोमवार को चंदन अपने ससुराल आकर जबरन पत्नी को ले जाने का प्रयास किया होगा जिसमें विवाद बढ़ने से मारपीट की घटना हुई होगी. इधर घायल चंदन को बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें