पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी पहाड़ी क्षेत्र से संदेहास्पद अवस्था में रखा बैग बरामद
Advertisement
पहाड़ी इलाके में चला सर्च अभियान
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी पहाड़ी क्षेत्र से संदेहास्पद अवस्था में रखा बैग बरामद बैग में दवा व आसपास नक्सली परचा मिला प्रशासन ने नक्सली के बैग होने की जतायी आशंका पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान कजरा/पीरीबाजार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांका जिला में पिछले दिनों हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान […]
बैग में दवा व आसपास नक्सली परचा मिला
प्रशासन ने नक्सली के बैग होने की जतायी आशंका
पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान
कजरा/पीरीबाजार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांका जिला में पिछले दिनों हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सली मंटू खैरा के मारे जाने के विरोध में संगठन ने सोमवार को नक्सली बंदी का आह्वान किया था. नक्सली बंदी के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार की रात से लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों के लठिया कोड़ासी, दुद्धम, हनुमानस्थान, बंगाली बांध आदि पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान लठिया कोड़ासी पहाड़ के पास से एक पीठू बैग मिला
जिसमें प्राथमिक उपचार के लिए दवा, कपड़ा आदि बरामद किया गया. वहीं बैग के पास से दो तरह के नक्सली परचा भी मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि पीठू बैग नक्सली का ही है. एससपी अभियान के अनुसार इस कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस की दस्तक पाकर यहां से नक्सली भाग खड़े हुए. इस अभियान में पीरी बाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे 131 बटालियन नरोत्तमपुर के सीआरपीएफ जवान, एसटीएफ सहित दर्जनों बल सर्च अभियान में शामिल थे. रविवार की रात को ही चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सीआरपीएफ के साथ चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement