Advertisement
पहले गोली मारी, फिर तलवार से काट डाला
झाझा : थाना क्षेत्र के महापुर गांव के शुक्रवार सुबह लोचन यादव का ज्येष्ट पुत्र मिथिलेश यादव उर्फ मनोज यादव(36) की घात लगाये लोगों ने गोली मार कर व तलवार से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक के घर से महज 100 गज की दूरी पर उस समय घटना को अंजाम दिया गया जब वह […]
झाझा : थाना क्षेत्र के महापुर गांव के शुक्रवार सुबह लोचन यादव का ज्येष्ट पुत्र मिथिलेश यादव उर्फ मनोज यादव(36) की घात लगाये लोगों ने गोली मार कर व तलवार से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक के घर से महज 100 गज की दूरी पर उस समय घटना को अंजाम दिया गया जब वह शौच के लिए खेत की ओर गया था.
घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को उठाकर लाया. घटना की सूचना पर पंहुचे थाना के एसआइ नीरज ठाकुर, सुमंत चौधरी, नीलमणि समेत अन्य पुलिसकर्मियो को आक्रोशित ग्रामीणों का कोपभाजन भी होना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सोहजना स्थित कर्पूरी चोक पर रख कर सोनो-झाझा मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस के विरोध में नारा लगाते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान डीएन पांडेय ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया. घटना के बाबत मृतक के पिता लोचन यादव, भाई टीपू यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मिथिलेश यादव शौच के लिए बहियार गया था. वापस लोटने के दौरान ही गोतिया के ही घुटर यादव अन्य तीन-चार लोगों के साथ गोलीबारी कर हमला कर दिया.
गोली मिथलेश के हाथ में लगी. इसके बाद वह बगल के ही तंतवाडीह की ओर हल्ला करते हुए भागने लगा. भागने के दौरान भी उक्त लोगों ने खदेड़ते हुए गोली चलायी. तब तक मिथिलेश बचने को लेकर तंतवाडीह गांव में धातुरी यादव की ओर भागा. उसी दौरान चापाकल के पास पैर फिसल जाने के कारण वह गिर पड़ा. जहां अपराधियों ने तलवार से बायीं कान व गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया. इससे घटना स्थल पर ही मिथिलेश ने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धतुरी समेत अन्य लोगों ने भी बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन उक्त लोगों ने सबों की बातों को अनसूना कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
इधर लखीसराय में विवाहिता का शव बरामद
लखीसराय. चार दिन पूर्व टाउन थाना क्षेत्र के श्याम टोला में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा जलाकर मारने व उसके शव को गायब कर देने के आरोप के बाद शुक्रवार को विवाहिता के शव को पुलिस ने श्याम टोला से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर गोविंदबिघा बहियार स्थित जलाशय से बरामद किया. शव को एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर उसे ईंटों से बांध कर पानी में डुबो दिया गया था.
शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जलाशय की ओर गये थे तो वहां पानी के ऊपर एक बोरे को तैरता देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बोरे को बरामद कर जब उसे खोला तो उसमें से महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने की चर्चा फैलने के बाद मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे व शव की पहचान की़
बुधवार को बड़हिया निवासी सज्जन मंडल ने लखीसराय टाउन थाना में अपनी पुत्री रिमझिम कुमारी(30) को उसके पति श्याम टोला निवासी राजीव मंडल, उसके ससुर आलू मंडल, सास कदवा देवी व देवर संजीव कुमार द्वारा जला कर मार डालने व उसके शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में उसने कहा था कि उसका दामाद राजीव सोमवार को उनके घर आकर 10 हजार रुपये की मांग की थी.
इसके बाद उन्होंने अपनी माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से रुपये देने से मना कर दिया था. मंगलवार को उनकी बेटी को जला कर मार डाला गया और उसके शव को गायब कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में सूचना दिये जाने के बाद वे जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर में कोई नहीं मिला. रिमझिम के मायके वालों के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. घटनास्थल के दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात भी सामने आयी थी.इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आवेदन के आलोक में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस नामितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement