लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद एवं प्रगतिशील कृषक बिश्वमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन भाषण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड में आयोजित इस मेला में किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. यंत्रों में अधिकतम दस हॉर्स पावर का पम्पसेट,सिंचाई पाइप एचडीइपीइ का छः सौ मीटर,
लपेटा सिंचाई पाइप एक सौ मीटर,मानव चालित स्पेयर डस्टर,पौधा संरक्षण पावर स्पेयर डस्टर,पशु चारा कटाई मशीन आदि यंत्र शामिल है. सर्वप्रथम पूरे मूल्य पर यंत्र को खरीदना है. खरीदे गये यंत्र का वाउचर जमा करने पर कृषि विभाग द्वारा अनुदान कृषक के खाते में भेज दिया जायेगा. अनुदान उन किसानों को दिया जायेगा जिन्होंने कृषि यंत्र खरीदने के लिये कृषि विभाग में अपना पंजीकरण कराया होगा. विभाग के तरफ से कुल 84 किसानों को यंत्र खरीदने के लिए परमिट दिया गया है. जिन्होंने अपना पंजीकरण कृषि विभाग में कराया था.मौके पर सभी पंचायत के कृषि सलाहकार मौजूद थे.