झाझा : कानन गांव के एक व्यक्ति ने अपने दुकान को आग लगाकर जला दिए जाने का आरोप दादपुर व मछिंद्रआ गांव के दो लोगो पर लगाया है .इस बाबत पीड़ित ने थाना में एक आवेदन दिया है .दिए आवेदन में कानन गांव के पीड़ित राजेंद्र साव ने बताया कि दादपुर गांव का कैलू सिंह व मछिंद्रआ गांव के कल्लू राम हमेशा धमकी देता था कि दादपुर हाल्ट पर जो गुमटी है .उसे नही खोलना है .नही तो इसका अंजाम बुरा होगा. रविवार की देर संध्या को किसी ने मेरी गुमटी में आग लगा दिया .
मैं उस गुमटी में चाय नाश्ता का दूकान चलाता था .मुझे पूरा विश्वाश हैकि वही दोनों व्यक्ति ने मेरी दूकान में आग लगा दिया है .उन्होंने बताया कि वे दोनों कई बार हमारे साथ गलत व्यवहार भी किया है .हालाँकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के दादपुर हाल्ट पर वर्चस्व को लेकर हमेशा झंझट होते रहता है .गुमटी जलने की बात को लेकर राजेंद्र ने थाना में आवेदन दिया है.ऐसा पीड़ित ने बताया .