35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो की ठोकर से बालक की मौत

सूर्यगढ़ा : कजरा-सूर्यगढ़ा पथ पर कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप रविवार को ऑटो की ठोकर से एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बंशीपुर(अरमा) निवासी दिलीप पंडित के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. ऑटो को बासुदेवपुर (कजरा) निवासी देवनंदन सिंह का नाबालिग पुत्र […]

सूर्यगढ़ा : कजरा-सूर्यगढ़ा पथ पर कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप रविवार को ऑटो की ठोकर से एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बंशीपुर(अरमा) निवासी दिलीप पंडित के पुत्र

अमित कुमार के रूप में हुई. ऑटो को बासुदेवपुर (कजरा) निवासी देवनंदन सिंह का नाबालिग पुत्र राहुल कुमार चला रहा था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कजरा-सूर्यगढ़ा पथ को लगभग चार घंटे तक जाम रखा. जाम हटाने के लिए एएसआइ इंद्रजीत प्रसाद के नेतृत्व कजरा पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. निजी तौर पर 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने के बाद लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया. पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर ऑटो को कब्जे में ले लिया.
ऑटो कजरा से सवारी लेकर सूर्यगढ़ा आ रही थी. मध्य विद्यालय अरमा के समीप बालक ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बालक को सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश उबल पड़ा और चालक को कब्जे में लेकर उसकी पिटाई कर दी. चालक व ऑटो को कजरा पुलिस के हवाले कर दिया. बीपीएससी पीरक्षा ड्यूटी में होने की वजह से बीडीओ, सीओ आदि पदाधिकारी जाम हटाने नहीं आ पाये. निजी तौर पर मृतक के परिजनों को सहायता राशि देकर जाम हटाया गया. एएसआइ इंद्रजीत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें