झाझा : बीते शनिवार की देर रात्रि रेल पुलिस ने बिहार खुदरा बिक्रेता संघ झाझा,बिहार स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी संघ झाझा सहित अन्य व्यपारियों के सहयोग से दो महिला चोर को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया. घटना के सन्दर्भ में व्यापारी शिब्लू माथुरी,इंद्रदेव केशरी,सुजीत बरनवाल समेत कई लोगों ने बताया कि चार दिन पहले दो महिला सुजीत बरनवाल के दुकान पर आकर सोने की जेवरात दिखाने को कहा था. व्यवसायी द्वारा जेवरात दिखाया जा रहा था.
तभी तीसरी महिला ग्राहक आयी.उसने भी स्वर्णाभूषण दिखाने को कहा.दुकानदार द्वारा जेवरात दिखाये जाने के दौरान ही मौका देखकर पहले आये दोनों महिलाओं ने तीन सोने की अंगूठी व एक सोने का चेन लेकर फरार हो गयी .दुकानदार द्वारा खोजबीन के बाद भी दोनों महिला चोर नहीं मिली.शनिवार को उक्त दोनों महिला चोर को झाझा का एक व्यवसायी ने जसीडीह स्टेशन पर देखकर पहचान लिया .जो कोलकाता- दरभंगा एक्सप्रेस में सवार हुई. उक्त व्यवसायी के सूचना पर खोजबीन के बाद दोनों महिला को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.