सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए वर्तमान थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. शहर के महिसौड़ी निवासी मो राजा व थाना चौक निवासी मो खुर्शीद की हत्या अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के ही मनिअड्डा चौक पर बीते शुक्रवार की संध्या गोली मार कर दी थी.
जमुई : दो युवक की हत्या को लेकर शनिवार सुबह से ही शहर में गहमा-गहमी रही. घटना को लेकर आक्रोशितों ने महिसौड़ी व थाना चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. करीब एक घंटे के बाद जाम स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ निशार अहमद शाह व अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया, लोकिन सड़क
स
थानाध्यक्ष को निलंबित करने की कर रहे थे मांग
प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार : मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर पुलिस पांच नामजद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि घटना को लेकर गिरप्तार किये गये युवक से मिली जानकारी में सब कुछ स्पष्ट हो चुका है. पुलिस अतिशीघ्र घटना में संलिप्त अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होनें मृतक के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घटना में जो भी दोषी होगा. उससे सख्ती से निबटा जायेगा. साथ ही कहा कि सरकार से मिलनेवाली सभी तरह का सहयोग दिलाया जायेगा.