गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
426 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई बड़हिया के लोहिया चौक पर कार से बरामद की गयी शराब झारखंड से बड़हिया के रास्ते सीतामढ़ी ले जानी थी शराब बड़हिया : बड़हिया लोहिया चौक के पास बड़हिया पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात एक कार से भारी मात्रा में […]
बड़हिया के लोहिया चौक पर कार से बरामद की गयी शराब
झारखंड से बड़हिया के रास्ते सीतामढ़ी ले जानी थी शराब
बड़हिया : बड़हिया लोहिया चौक के पास बड़हिया पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही एक तस्कर फरार हो गये, जबकि एक अन्य तस्कर को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. बरामद शराब के संबंध में पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर मोकामा की तरफ बड़हिया के रास्ते ले जायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही बड़हिया पुलिस टीम ने लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक सिल्वर रंग की डब्लू बी 2 टी 9239 हुंडई कार से 500 एम एल के किंग फिशर बियर के 12 केन, 375 एम एल का रॉयल स्टैग 24 बोतल, 180 एम एल रॉयल स्टैग का 384 बोतल, 750 एम एल का 6 बोतल सहित कुल 426 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पकड़ा गया तस्कर सीतामढ़ी जिला के पूरैन थाना निवासी शत्रुघ्न राउत का 23 वर्षीय बेटा सुमंत कुमार है, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब झारखंड के देवघर से लायी जा रही थी, जहां उसकी सप्लाई सीतामढ़ी में की जानेवाली थी. गिरफ्तार युवक पर प्रथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement